Skip to content

Drop Shipping Business in India: Step by Step Guide in Hindi

ड्रॉप शिपिंग बिजनेस ( Drop Shipping Business ) में आप बिना कोई प्रोडक्ट्स का स्टॉक रखे ही ग्राहक से आर्डर लेते है और सप्लाई चैन के तहत प्रोडक्ट का डिलीवरी करवाते है।

इसके अंदर आप एक वेबसाइट को मेनटेन करने की पूरी जिम्मेदारी आपकी रहती है और प्रोडक्ट्स की डिलीवरी के लिए आप किसी वेंडर या प्रोडक्ट्स निर्माता से साझेदारी करते है।

जैसे ही आपके पास किसी उत्पाद के लिए ऑर्डर होता है, आपको निर्माता या विक्रेता को आर्डर जानकारी शेयर करनी होती है।

उत्पाद की डिलीवरी उस तीसरे पक्ष के विक्रेता को होती है। आपका काम केवल ज्यादा से ज्यादा सेल्स को बढ़ाना होता है।

Drop Shipping Business Model

 

7 Steps to Start Drop Shipping Business in 2022

ड्रॉप शिपिंग बिजनेस को सफल बनाने के लिए कुछ स्टेप्स है जिन्हे सफल होने के लिए फॉलो करना चाहिए।

  1. पहले रिसर्च करने और फिर सेगमेंट तय करे
  2. अपना शॉपिंग वेबसाइट तैयार करे।
  3. बिज़नेस स्ट्रक्चर तैयार करे।
  4. Supplier खोजे।
  5. फाइनेंसियल गोल बनाये।
  6. मार्केटिंग करने के सारे रास्ते अपनाये।
  7. वेबसाइट की एडवरटाइजिंग करे

 

What are the benefits of dropshipping in Hindi?

वैसे तो Drop Shipping Business के ढेरों Benefits हैं मगर मैं आपको top 7 benifits of dropshipping बता रहा हु।

  1. Low Investment: बहुत ही कम पैसो में आप अपना व्यापर शुरू कर सकते है।
  2. Location Not Matters: अपना बिज़नेस दुनिया के किसी भी कोने से स्टार्ट कर सकते है।
  3. Scalability: बिज़नेस का विस्तार आप दुनिया के किसी भी कोने तक कर सकते है।
  4. Profit Margin: प्रॉफिट मार्जिन आप पर निर्भर करता है और आप तय करते है।
  5. Products Selection: प्रोडक्ट का चुनाव आपके हाथ में होता है।
  6. Wide Variety: आप अपने ग्राहकों को प्रोडक्ट्स के व्यापक चयन का ऑप्शन उपलब्ध करा सकते है। क्युकी आपको किसी भी तरह की खुद की इन्वेंट्री मैनेज करने की जरूरत नहीं परती तो आपको किसी भी तरह का फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

 

इसे भी पढ़ें: Online Shopping Store: ऑनलाइन दुकान से कैसे पैसे कमाए 2022

 

Top Frameworks for eCommerce Store

जिस फ्रेमवर्क की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट तैयार करते है उसे ईकॉमर्स फ्रेमवर्क कहा जाता है।

आप कई तरह के फ्रेमवर्क को उपयोग में लेते हुवे अपना शॉपिंग वेबसाइट तैयार कर सकते है जैसे की:-

Top 7 Free eCommerce Framework:

  1. Shopify.com
  2. Magento.com
  3. WooCommerce.com
  4. Bigcommerce.com
  5. shift4shop.com

Types of Ecommerce Frameworks

ईकॉमर्स फ्रेमवर्क के मुख्यतः तीन प्रकार है जिसमे SaaS, Open source, Headless commerce आते है।

आप तीनो में से किसी का भी चुनाव कर सकते है। तीनों प्रकार के फ्रेमवर्क अपने अपने अनुसार ही काम करते है और तीनों की अपनी विशेषता, ताकत और कमजोरियां हैं।

  1. SaaS.
  2. Open-source.
  3. Headless commerce.

 

Similar Post: Magento Store: Best 36 Magento Websites Example in The World

 

What to do for Success in Drop Shipping Business

बिज़नेस में सफलता के लिए क्या करे ?

  1. Target audience: अपने टारगेट कस्टमर को पहचाने और उन तक पहुंचे।
  2. Mission and Vision: किसी भी बिजनेस के लिए विज़न और मिशन का होना जरुरी। इसे तय करे।
  3. Niche Focusing: Niche ढूंढे और अपने सबसे महत्वपूर्ण और बेस्ट सेलर प्रोडक्ट्स का ज्यादा ध्यान रखे।
  4. Analyzed Risks Factor: आपके बिजनेस के लिए ऐसे क्या क्या तत्व है जो रुकावट पैदा कर रहे है उनको जाने और रिस्क को कम करने के लिए योजना बनाकर काम करे।
  5. How can political, economic, social, and technological factors affect your business?

 

ड्रॉपशीपिंग कैसे काम करती है? (How does dropshipping work in Hindi?)

यह एक आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पद्धति है। इस व्यवसाय में, आपको उत्पादों को स्टॉक करने और उत्पादों के निर्माण की आवश्यकता नहीं है।

सप्लाई चेन एक तरह से पूरा का पूरा नेटवर्क है जिस में suppliers, materials, manufacturers, और retailers शामिल होते है और हर किसी का अपना अपना काम बटा होता है।

यह श्रृंखला कुछ इस तरह से काम करता है।

ग्राहक > खुदरा विक्रेता > थोक विक्रेता > निर्माता

इसमें थोक विक्रेता के पास हर तरह के ब्रांड का प्रोडक्ट्स होता है जिसे रिटेल विक्रेता थोक भाव में खरीद कर उसे रिटेल में बेचते है।

ग्राहक आपके वेबसाइट पर आएगा प्रोडक्ट्स का आर्डर करेगा आप उस आर्डर को अपने स्टॉक पार्टनर के साथ साझा करते है आपका स्टॉक पार्टनर उस प्रोडक्ट्स को ग्राहक तक डिलीवर करता है।

आप इस श्रृंखला में कही भी एंटर कर सकते है मगर आपका शृंखला यानि की सप्लाई चेन जितना छोटा होगा आपका प्रॉफिट मार्जिन उतना ज्यादा होगा।

तो यहाँ बेहतर यही होगा की आप सीधे निर्माता से पार्टनर शिप करे।

 

इसे भी पढ़े: Dropshipping Challenges: What are the Challenges in Detail

 

Conclusion – निष्कर्ष

ड्रॉप शिपिंग बिजनेस बहुत ही लाभदायक बिजनेस है। हालाँकि इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करना होता है।

आप इस बिजनेस में कितना सफल हो पायेंगे यह कई कारको पर निर्भर करता है।

अगर आप सीधे निर्माता से प्रोडक्ट्स का डिलीवरी सीधे ग्राहक तक पहुंचाने का काम करते है तो आपको ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन होता है।

बहुत कम लागत में शुरू होने के करना इस बिजनेस में प्रतिष्पर्धा ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *