Skip to content

Online Shopping Store: ऑनलाइन दुकान से कैसे पैसे कमाए 2022

ऑनलाइन पैसा कमाने के सबसे बेहतर तरीकों में से एक है की किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमाने का तरीका। Online Shopping Store के द्वारा पैसा कमाना इन्ही आइडिया में से एक बेहतर विकल्प के रूप में माना जाता है।

आज के इस digital age में पैसा कमाना काफी आसान है ( easy to earn money in 2022 ) मगर हमें उन तरीको के बारे में सही जानकारी न होने की वजह से पैसा नहीं कमा पाते।

इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते हैं ( how to earn money online in Hindi in 2022 ) तो आइए इस आइडिया का सबसे बेहतर तरीकों से जानने की कोशिश करते हैं।

यह जानने की कोशिश करते हैं कैसे यहां पर Online Shopping Store को launch कर सकते हैं और कैसे किसी भी प्रोडक्ट को वहां पर सेल कर सकते हैं।

ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग में सबसे बड़ी समस्या होती है पैसे को कलेक्ट करने की।

अपने ग्राहकों के द्वारा खरीदे गए प्रोडक्ट का पेमेंट आप किस माध्यम से करते हैं यह सबसे बड़ा चैलेंज होता है।

इस पोस्ट में मैं आपको अभी बताऊंगा कि जब आप ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करते हैं तो उसमें पेमेंट गेटवे कैसे इंटीग्रेट करते हैं कौन सा पेमेंट गेटवे सबसे बेहतर रहेगा और कैसे पैसे कलेक्ट कर सकते हैं।

Online Shopping Store Kaise Banye

 

What is Online Shopping Website in Hindi

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट मुख्यतः वो वेबसाइट होता है जहां पर हम किसी भी तरह के Online Product Selling करते हैं और पेमेंट Digital Payment के रुप से हम कलेक्ट करते हैं। यानी कि ऑफलाइन दुकान का ऑनलाइन वर्जन।

जिस तरह से ऑफलाइन दुकान काम करता है वैसे ही ऑनलाइन दुकान काम करता है, अंतर सिर्फ इतना होता है कि

ऑफलाइन दुकान में आपको फिजिकल स्टोर रखने की जरूरत पड़ती है ऑनलाइन दुकान में आपको फिजिकल स्टोर रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

 

इसे भी पढ़े : रेडियो जॉकी कैसे बने: योग्यता, वेतन, कोर्सेज, प्रमुख संस्थान

 

ई-कॉमर्स वेबसाइट से कितना पैसा कमा सकते है ?

ई-कॉमर्स वेबसाइट को लांच कर आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है लेकिन कितना पैसा कमा सकते है यह सवाल का जवाब आपके मेहनत पर निर्भर करता है।

Online Store ke माध्यम से आप रोज के हजारो, लाखो-करोड़ो रूपये कमा सकते हैं। E-Commerce Website kaise banaye के बारे में आपको विस्तार से बताते है।

 

कम पैसों में Online Shopping Store Kaise baneye?

ऑनलइन शॉपिंग के लिए ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं। सस्ते से सस्ते दरों पर शॉपिंग वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप शोपिफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मैजेंटो इकॉमर्स प्लेटफॉर्म सबसे बेहतर विकल्प के रूप में उभरा है। 2022 में अगर सबसे बेहतर ईकॉमर्स प्लेटफार्म या फ्रेमवर्क की बात करें तो शोपिफाई के बाद मैजेंटो ही हैं।

क्लोथिंग या बड़े कैटालॉग के रूप में मार्केट में अपना पैर जमाना चाहते हैं तो मैजेंटो सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है।
आपके पास छोटे-छोटे प्रोडक्ट है या कैटलॉग कम है तो उसके लिए आप शोपिफाई का विकल्प चुन सकते हैं।

मैजेंटो शॉपिंग वेबसाइट को सबसे बेहतर कस्टमाइजेशन की सुविधा उपलब्ध कराता है।

आप जैसे चाहे वैसे वेबसाइट को कस्टमाइज कर सकते हैं जिस तरह से बदलाव करना चाहते हैं उसे बदलाव कर सकते हैं।

शोपिफाई में यह थोड़ी सी लिमिटेशन आती है।

लेकिन शोपिफाई भी एक बेहतर विकल्प के रूप में है।

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम दोनों ही फ्रेमवर्क का उपयोग में लेते हुए वेबसाइट बनाते हैं।

भारत में सबसे सस्ते दरों पर हम वेबसाइट बनाते है।

 

ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट में पेमेंट गेटवे कैसे कनेक्ट करें ?

How to Connect Payment Gateway in Online Ecommerce Website in 2022 in Hindi

वैसे तो ढेरों माध्यम है जिसको उपयोग में लेते हुए आप अपने ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पैसा कलेक्ट कर सकते हैं।

डोमेस्टिक यानि इंडियन ई कमर्स वेबसाइट की बात करें तो Indian eCommerce Website में आप Razorpay.com के द्वारा भी money collect कर सकते हैं।

Paytm.com, Google Pay, Amazon Pay, Phone Pay इन सब के माध्यम से भी ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट में Money collect कर सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट में डॉलर में या किसी अन्य करेंसी में पैसा कलेक्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है PayPal.com

PayPal Integration भी काफी आसान होता है।

पेपल इंटीग्रेशन करने के बाद आपको कुछ मुद्रा रूपांतरण चार्ज (currency conversion charge) देना पड़ता है।

अगर आप भारतीय मुद्रा यानि रुपया में कन्वर्ट करते हैं तो उसके कुछ चार्ज लगते हैं।

पेपैल इंडिया मुद्रा रूपांतरण शुल्क 2022 के अनुसार डॉलर से इंडियन रुपया में 3% शुल्क लगाया जाता है। (Indian PayPal Dollar to Indian Rupee Conversion Charge is 3% in 2022 )

आपका पैसा आपके अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दिया जाता है।

अगर आप पेमेंट गेटवे इंटीग्रेशन करने के लिए किसी डेवलपर की मदद लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।

 

Payment Gateways Integration Helpline in 2022

अगर आप पेमेंट गेटवे इंटीग्रेशन लिए मदद के लिए देख रहे हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।

हम हर तरह के पेमेंट गेटवे को इंटीग्रेट करते करते हैं।

किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म में अगर आप पेमेंट गेटवे इंटीग्रेट करना चाहते हैं तो तुरंत हमारे technical support helpline number पर कॉल कर सकते हैं।

हमारी तरफ से 1 साल के लिए आपको maintains and support की सुविधा free में उपलब्ध रहेगी।

हम बहुत ही सस्ते दरों पर ईकॉमर्स प्लेटफार्म में पेमेंट गेटवे इंटीग्रेशन करते हैं।

Payment Gateways Technical Support Helpline Number: +91-7992293862 or Skype ID: cs.hemantsingh@gmail.com

 

इसे भी पढ़े: BMLT Course in Hindi: Scope and Future Career in BMLT, Eligibility

 

Future of Online Shopping Store in India

भारत में ऑनलाइन दुकान का भविष्य काफी उज्जवल है। अगर हम उदाहरण के तौर पर देखें तो flipkart.com, amazon.in, myntra.com ऐसे काफी ecommerce leading website in 2022 है जो रोज के करोड़ों रुपए का सिर्फ onlin product selling से कमाते है।

अगर 2022 में ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर का ट्रांजैक्शन भारत में 20 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। The Indian ecommerce market is crossed $70 billion dollar in 2022.

आने वाले समय में या कई गुना बढ़ने वाला है यानी कि 2025 से 2030 तक भारत में ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर billion-dollar और अधिक बढ़ने वाला है।

ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर के माध्यम से आप अपने भविष्य को काफी बेहतर बना सकते हैं।

आप अगर ग्रेजुएट स्टूडेंट हैं तो आप इसमें कैरियर बना सकते हैं।

किसी भी तरह के लोग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्टोर खोल करके उसमें अपना एक बेहतर कैरियर बना सकता है और उसमें आने वाले समय में कई सारे युवाओं को jobs भी प्रदान कर सकते हैं।

 

Similar Posts: Clothing Stores Business Websites & Development in 2022

 

निष्कर्ष

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट बनाने का सबसे आसान फ्रेमवर्क शोपिफाई है।

अगर आप बड़े लेवल पर इसको लेकर के जाना चाहते हैं तो मैजेंटो प्लेटफार्म सबसे बेहतर विक्लप है।

मैजेंटो प्लेटफार्म आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट हैंडल करने की रिलायबिलिटी प्रदान करता है। आप इसको किसी भी बड़े लेवल पर पर लेकर जा सकते हैं और फिल्पकार्ट, मिंत्रा, अमेज़न जैसे बिज़नेस के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते है।

आने वाले समय में ऑनलाइन शॉपिंग फ्रेमवर्क शॉपिंग वेबसाइट का फ्यूचर बहुत ही ब्राइट है इसके माध्यम से आप रोज के लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *