Skip to content

Top 14 Points To Consider While Selecting Hosting Service

वेब होस्टिंग सिलेक्ट (Selecting Hosting Service in Hindi) करते वक्त हमें कई सारे फैक्टर ध्यान में रखने की जरूरत पड़ती हैं ताकि हमारा एप्लीकेशन, ब्लॉग या कोई वेबसाइट का परफॉर्मेंस बेहतर से बेहतर परफॉर्म कर सके।

आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से फैक्टर है जो हमारी ऑनलाइन सफलता के लिए वेब होस्टिंग के दौरान ध्यान देने की जरूरत पड़ती है।

डिजिटल बिजनेस की सफलता उसके वेबसाइट या उस एप्लीकेशन का सफल होने पर भी निर्भर करता है। अपने यूजर को एक शानदार अनुभव देने के लिए वेब होस्टिंग का ध्यान रखना भी जरुरी होता है।

वेबसाइट का परफॉरमेंस जितना बेहतर रहेगा, जितना फास्ट लोड होगा और जितना स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस रहेगा उतना ही बिजनेस के सफल होने के चांसेस अधिक बढ़ता हैं।

जब हम कोई वेबसाइट होस्ट करने का प्लान करते हैं उस वक्त हमें कई सारे फैक्टर ध्यान में रखने की जरूरत पड़ती है उस दौरान अगर हम उसको प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो फिर बिजनेस का असफल होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

Selecting Hosting Service Company in 2023
Hosting Service in 2023

 

Top 14 Factors That We Need to Achieve in 2023 During Web Hosting in Hindi

जो आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट लांच करने वाले रहते हैं या कोई सिंपल सा ब्लॉग वेबसाइट लॉन्च करने का प्लान करते हैं तो आपके दिमाग में कई तरह के क्वेश्चन चलते हैं कि कैसे Website Hosting Service Choose किया जाए।

इंटरनेट की इस दौर में इतने सारे विकल्प हमारे पास है की उनमे से किसी एक Hosting Company को Choose करना सचमुच में एक डिफिकल्ट समस्या बन गया है।

आपका एक गलत निर्णय आपका जेब भी खाली कर सकता है और आपका बिजनेस की सफलता का कारन भी बन सकता है।

 

1. 24*7 Uptime

किसी यूज़र के लिए सबसे घटिया अनुभव तब होता है जब वह आपके साइट पर आता हो और वह साइट उस यूजर के लिए एक्सेसिबल नहीं हो, इससे उस यूजर के लिए आपके वेबसाइट के प्रति एक बहुत ही खराब अनुभव होता है।

ऐसे होस्टिंग सर्विस चुनना चाहिए जो आपके लिए 24*7 अपटाइम देता हो और उसका टेक्निकल सपोर्ट, वेब साइट सपोर्ट, होस्टिंग सपोर्ट आदि available हो।

 

2. Storage Space on Server

वेबसाइट स्टोरेज स्पेस वेबसाइट के purpose और उसके उपयोग के टाइप पर निर्भर करता है जैसे कि अगर ई-कॉमर्स वेबसाइट है तो उसके लिए ज्यादा स्टोरेज की जरूरत पड़ती है और अगर ब्लॉगिंग वेबसाइट है तो उसके लिए कम स्टोरेज की जरूरत पड़ती है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट में ज्यादातर कैटलॉग इमेजेस, मीडिया images के लिए ज्यादा स्पेस की जरूरत परती हैं जबकि ब्लॉगिंग वेबसाइट में इमेजेस काफी कम होते हैं इसीलिए कम स्पेस की जरुरत परती है।

आपको अपनी जरूरत के अनुसार इस तरह के होस्टिंग सर्विस चुनना चाहिए जो सस्ते दरों पर ज्यादा स्पेस प्रदान करते हो।

 

इन्हें भी पढ़े: 11 Best WordPress Plugins For Your Website in Hindi

 

3. Bandwidth According to Traffic

जैसे जैसे वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ती है वैसे वैसे उस वेबसाइट को अधिक bandwidth की जरूरत परती है। यानि की अधिक ram की जरूरत परती है।

बहुत सारे ऐसे होस्टिंग सर्विसेज है जो आपको आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक के अनुसार चार्ज करते हैं अगर आप उनको एक्स्ट्रा चार्ज नहीं नहीं देते है तो एक certain नंबर के बाद ट्रैफिक बढ़ने पर वेबसाइट डाउन दिखाना शुरू कर देते है।

ऐसे में आपको इन सब चीजों को पहले से ही क्लियर करनी चाहिए कि क्या आपका होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी अनलिमिटेड ट्रैफिक के लिए कुछ एक्स्ट्रा चार्ज कर रहा है या उसी के साथ इंक्लूडेड है।

 

4. Loading Time

वेब साइट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में सही तरीके से रैंक कराने के लिए उसकी लोडिंग स्पीड का सही होना बहुत जरूरी होता है।

जब वेबसाइट लोड होने में अधिक समय लेता है तो यूजर उस साइट को छोड़ कर चले जाते है इस तरह से गूगल का सर्च रिजल्ट भी प्रभावित होता है जिस के कारन गूगल उन वेबसाइट को कम Preference देता है जो अधिक Loading Time लेता है।

गूगल सर्च इंजन टॉप रिजल्ट के लिए वेबसाइट की लैडिंग स्पीड भी कैलकुलेट की जाती है।

वेब होस्टिंग का चुनाव करते वक्त इन फैक्टर का भी ध्यान रखना परता है।

 

5. Data Security

डाटा सिक्योरिटी का कंसर्न अपने यूजर्स के लिए काफी अधिक होना चाहिए। जिस कंपनी को आप अपने वेबसाइट का डाटा सौपने जा रहे हैं क्या वह ट्रस्ट वर्दी है इस बात का ध्यान रखना आपके बिज़नेस की जरूरत है।

होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का चुनाव में एक महत्वपूर्ण पहलु यह भी है की क्या वह आपके कस्टमर की डिटेल को गुप्त रखने में आपके विश्वास पर खरा उतरता है या नहीं।

आपकी वेबसाइट का कंपलीटली बैकअप रखता हो या किसी तरह की भी अनप्रोफेशनल समस्या से निपटने में किस हद तक वह सर्विस प्रोवाइडर कंपनी आपकी मदद करता है।

 

6. Regular Data Backup

वेबसाइट बैकअप सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है। जब अचानक से कुछ अनएक्सपेक्टेड घटना होती है तो कई बार वेबसाइट को रिस्टोर करने की जरूरत परती है।

आज कल साइबर थ्रेट्स जैसे की ransomware आदि की वजह से वेबसाइट की हेल्थ पर पर बुरा प्रभाव या उसका डाटा खतरे में पर जाता है। आपको ऐसे होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जो हर घंटे आपकी वेबसाइट का डाटा बैकअप मेंटेन रखती हो, इस फैक्टर का भी ध्यान रखना जरूरी होता है।

Online Extortionists वैसे घटनाएं होती है जहा आपके डाटा को मिसयूज कर आपसे बदले में कुछ डिमांड की जाती है।

दिन प्रतिदिन ऐसी घटनाये आम हो चुकी है जो आपके लिए ऑनलाइन बिज़नेस के लिए irreparable damages करती है या कोई अप्रिय घंटना जैसे की हार्ड सिक फेलियर, Unfamiliar टोकन इंजेक्शन आदि की वजह से वेबसाइट पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसीलिए Regular Web Data Backup सुविधा आपके बिज़नेस को कम से कम इफ़ेक्ट होने देता है।

 

इन्हें भी पढ़े: How to Increase Domain Authority: 17 Ways in 2022

 

7. Customer Support Services

कस्टमर सपोर्ट उस वक्त अधिक मददगार होता है जब आपकी वेबसाइट में किस तरह कोई समस्या हो, जब कोई होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी आपके लिए किसी भी तरह की आवश्यकता को या समस्या को सॉल्व करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हो तो यह एक महत्वपूर्ण फैक्टर माना जाता है।

कस्टमर सपोर्ट होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का चुनाव करने के लिए एक महत्वपूर्ण Key Factor की तरह होता है।

किसी तरह की भी समस्याएं या Crises से तुरंत निपटने में सपोर्ट सिस्टम सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

 

8. Costly Renew Charges

होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां शुरुआती दिनों में या फर्स्ट पेमेंट के दौरान काफी कम चार्ज करती है ताकि वो अधिक ग्राहक ला सके लेकिन जैसे ही आप सर्विस को रिन्यू करते हैं तो पहले पेमेंट की तुलना में 3 गुना 4 गुना ज्यादा चार्ज करती हैं।

अगर आप लंबे समय तक का कैलकुलेशन करेंगे तो आपको अधिक पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपको उनके प्लान की पहले से जानकारी होनी जरूरी है।

एक्स्ट्रा रिन्यू खर्च से बचने के लिए आप अगर एक होस्टिंग सर्विस से दूसरे स्टेट सर्विस कंपनी में जम्प बार बार नहीं कर सकते क्युकी आपके बिज़नेस के लिए नुकसानदायक होता है।

इन सब प्लान्स की तुलनात्मक जानकारी करना आपके बिज़नेस ओनर होने के नाते जरूरी होता है जिससे लंबे समय आप कम खर्च में अधिक लाभ प्राप्त कर सके।

 

9. Payment Method

कई तरह के पेमेंट मेथड का विकल्प होस्टिंग कम्पनिया अपने Users के लिए एक वाइड रेंज प्रदान करने के विकल्प के रूप में उपयोग करती है जिस से Users आसानी से पेमेंट कर सके।

अगर कोई कंपनी कम पैसे अधिक सर्विस ऑफर करती है तो इसका मतलब यह नहीं है की वह ख़राब है उसी तरह अगर कोई ज्यादा पैसो में सर्विस ऑफर करती है तो वह अधिकअच्छा हो।

कम्पनिया अपने यूजर को लुभाने के लिए अच्छे डिस्काउंट भी ऑफर करती है नए साल के मौके पर या किसी स्पेशल डे पर अधिक सेल्स बढ़ाने के लिए तरह तरह के कूपन या डिस्काउंट वाउचर का इस्तेमाल कर ग्राहक को लुभाती है ऐसे में आप इनका इस्तेमाल कर अधिक लाभ उठा सकते है।

 

10. Framework Installation

ज्यादातर होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां कुछ फ्रेमवर्क इंस्टॉलेशन सुविधा बहुत ही कम से कम क्लीक में उपलभ्ध कराती है, बहुत ही कम क्लिक के अंदर आपके वेबसाइट पर फ्रेमवर्क आसानी से इंस्टॉल हो जाता है उस फ्रेमवर्क में सपोर्ट की जरूरत कम से कम परती है जैसे वर्डप्रेस इंस्टालेशन, मगेंतो इंस्टालेशन आदि।

 

इन्हें भी पढ़े: 19 Best Useful Blogging Tools You Need to Use in Hindi

 

11. Multiple Domain/Subdomains Add On Features

जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ता है आप धीरे-धीरे महशुस करते हैं कि अब आपको और अधिक डोमेन्स होस्ट करने की जरूरत पड़ रही है ऐसे में मल्टीप्ल डोमेन होस्ट करने की फीचर उस होस्टिंग सर्विस अकाउंट में होना जरूरी है।

वनक्लिक पर आप कई सारे डोमेन Add on कर सके। यह Ability To Add Domains and subdomains की सुविधा एक ही होस्टिंग सर्विस अकाउंट में होने से आप एक साथ मल्टीपल डोमेन को होस्ट और मैनेज कर सकेंगे।

प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आजकल ज्यादातर होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां यह सुविधा प्रदान करती है लेकिन फिर भी जब प्लान खरीदते वक्त इस फैक्टर को ध्यान में रखना जरुरी है।

 

12. Free Email Service With Primary Domain

क्लाइंट के साथ कम्युनिकेट करने के लिए या users के साथ इंटरैक्ट होने के लिए आपके वेबसाइट डोमेन नाम से ईमेल रखनी चाहिए।

जब होस्टिंग सर्विस का चुनाव करते हैं उस वक्त आपके प्राइमरी वेबसाइट के डोमेन नाम से ईमेल सुविधा का विकल्प आपका होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी कर रहा है या नहीं इसे भी ध्यान रखने की जरूरत परती है।

ईमेल सर्विस की सुविधा होस्टिंग सर्विस के साथ इंक्लूडेड है या उसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज करना पड़ रहा है इस फैक्टर का भी ध्यान रखना चाहिए।

 

13. Deep Research for Extra Benefits

एक्सट्रीमली कॉम्पिटेटिव बिजनेस में आपको अधिक से अधिक रिसर्च करने की जरूरत होती है जहां पर बहुत सारे ऐसे प्लेयर है जो अच्छे-अच्छे सुविधा का विकल्प कम पैसे में प्रदान करते हैं।

वैसे सभी कंपनी जो इस तरह के होस्टिंग सर्विसेज प्रोवाइड करते हैं उसका एक गहन रिसर्च करें और पता लगाएं कि कौन सी ऐसी कंपनी है जो आपको एक्स्ट्रा एडवांटेज कम पैसों में उपलब्ध करा रही है और वह आपके बिज़नेस जरूरतों को अधिक से अधिक संतुस्ट कर पा रही है ।

 

14. Free Trial

जब ऊपर के सारे फैक्टर आपके अधिक से अधिक जरूरतो को संतुस्ट कर रहे हो तो या एक्जेक्टली मैच करता हो तो आप फ्री ट्रायल भी करें।
बहुत सारी कंपनियां 1 महीने 2 महीने यहाँ तक की 3 महीने तक की फ्री सुविधा उपलब्ध कराती है और उनका फ्री ट्रायल का विकल्प भी देती है जिस से की यूजर उन सेवाओं के बारे में जान पाए।

 

Top 12 Hosting Service Company in 2023


  1. GoDaddy.com
  2. Hostinger.in
  3. Wpengine.com
  4. Bluehost.in
  5. SiteGround.com
  6. HostGator.in
  7. Nexcess.net
  8. Cloudways.com
  9. Inmotionhosting.com
  10. Siteground.com
  11. Greengeeks.in
  12. A2 hosting.com

 

Conclusion


अगर आपको वेबसाइट होस्ट करते हुए इन सारी बातों का ध्यान रखते हैं तो आप पाएंगे कि आपको वेब होस्टिंग सर्विस का चुनाव करने में बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस मिल रहा है।

इन सब पॉइंट्स को जानने के बाद आपका अपने बिज़नेस के प्रति एक डीप अंडरस्टैंडिंग बढ़ेगी और आपको प्लान को परचेस करने में सहायता भी मिलेगी।

आजकल ज्यादातर होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां इस तरह की जरूरतों से अवगत होती है और अपने यूजर्स के लिए कई तरह के पैकेज सेगमेंट बनाकर अपने यूजर्स को ऑफर करती है और उसके लिए काफी डीप रिसर्च भी करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *