Skip to content

बिहार की बदहाली का कारण क्या है ? तथ्यों के आधार पर विश्लेषण !

बिहार की बदहाली का कारण क्या है ?


भारत को आजाद हुए लगभग करीब 73 वर्ष हुए हैं और इतने ही वर्षों में बिहार ने लगभग 36 बार मुख्यमंत्री चेंज किए हैं ! बिहार में पॉलीटिकल इंस्टेबिलिटी की वजह से बहुत सारे मुद्दे ऐसे रह जाते हैं जो काफी पीछे छूट चुके होते हैं, जिसकी वजह से बिहार का तरक्की कर पाना नामुमकिन सा दिखता है ! और यह भी बिहार की बदहाली का एक मुख्य कारण है !

वैसे तो चुनाव के टाइम पर बिहार की हर बड़ी राजनीतिक पार्टियां बिहार के विकास के मुद्दे पर बातें करती हैं लेकिन, जब चुनाव का टाइम जैसे-जैसे नजदीक आता है और वोट डालने का टाइम होता है उस वक्त यह सारी बातें पीछे रह जाती है और जात पात के नाम पर वोट दी जाती है !

बिहार में जातिगत नेता का चुनाव दूसरा सबसे बड़ा पहलू है बिहार को पिछड़ने का बिहार के नेता विकास के नाम पर नहीं जातिगत वोट बैंक के आधार पर चुने जाते हैं !

बिहार के पिछड़ेपन का बिहार के बदहाली का मुख्य कारण क्या है इसका कंपलीट एंड इस वीडियो के माध्यम से समझने की कोशिश कीजिए !

तथ्यों के आधार पर विश्लेषण

तेजशवी प्रसाद यादव का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना सही फैसला है या गलत फैसला है?

Follow Us: FacebookTwitterInstagram

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *