क्लाउड होस्टिंग के जरूरत हमें अपने बिजनेस को सही तरीके से एक्सपेंड करने के लिए परती है, अगर आप बिजनेस के शुरुआती दौर में हैं तो जरूरी नहीं है कि आप क्लाउड होस्टिंग सर्विस ही Purchase करें लेकिन अगर आपके वेबसाइट पर अच्छी संख्या में ट्रैफिक है और आने वाले समय में और अधिक बढ़ने की संभावना है तो ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप ऐसे Best Cloud Hosting Plan परचेज करें जो आपके बैंडविथ को समय के अनुसार घटा बढ़ा सके और कम खर्च में अधिक से अधिक सर्विस के लिए उपलब्ध हो सके, क्लाउड सर्विसेज ऐसे ही सेवा के लिए जाना जाता है।
जब आप की वेबसाइट पर कम ट्रैफिक होगी तो कम बैंडविथ उपयोग होगा लेकिन जैसे ही अधिक ट्रैफिक बढ़ेगी तो आपको आपके वेबसाइट के लिए और अधिक बैंडविथ की जरूरत पड़ेगी ऐसे में अचानक से ऑटो एडजेस्ट करने की फैसिलिटी क्लाउड होस्टिंग सर्विस देता है और आप को कम से कम चार्ज करके अधिक से अधिक सुविधा का लाभ उठाने की फैसिलिटी देता है।
Best Cloud Hosting Services Offers in Hindi
1. 24*7 Availability
क्लाउड सर्विस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसी भी स्थिति में अचानक से चाहे कितना भी ट्रैफिक बढ़ जाए सरवर हमेशा अपटाइम रहता है।
24 *7 की उपलब्धता क्लाउड सर्वर प्रदान करता है।
किसी भी संख्या के ट्रैफिक को सही तरिके से हैंडल करने की सबसे बड़ी उपलब्धता क्लाउड सर्वर में होती है।
बड़े से बड़े वेबसाइट जैसे फेसबुक, गूगल, याहू इत्यादि जैसे बड़े वेबसाइट के खुद के क्लाउड सर्वर होते है और उनकी वेबसाइट उनके खुद के क्लाउड सर्वर पर होस्ट होते है।
2. Low Maintenance Cost
क्लाउड सर्वर की मेंटेनेंस कॉस्ट काफी अधिक होती है इसलिए बड़े से बड़े बिजनेस या आर्गेनाइजेशन भी इसका कॉस्ट वहन नहीं कर पाते है और इन्हे किसी थर्ड पार्टी के सर्वर पर अपनी वेबसाइट होस्ट करनी परती है जैसे कि Flipkart.com, Snapdeal.com, Paytm.com इत्यादि जैसे बड़े आर्गेनाइजेशन भी अपनी वेबसाइट किसी दूसरे के क्लाउड सर्वर पर होस्ट करते है।
आप अपने वेबसाइट को किसी दूसरे क्लाउड प्लेटफार्म के सर्वर पर होस्ट कर सकते है और बहुत ही निम्न दरों पर उसके सर्वर का उपयोग कर उसका पूरा लाभ उठा सकते है।
3. Resource Auto Adjust Facilities
क्लाउड सर्वर में रिसोर्स की उपलब्धता हमेशा बनी रहती है क्योंकि इस सरवर में कई सारे वर्चुअल सर्वर होते हैं।
कई सारे वर्चुअल सर्वर होने की वजह से एक ही क्लाउड सर्वर पर कई सारे सर्वर बनते है जिसकी वजह से अगर कभी रिसोर्स में कमी पड़ जाए तो वह ऑटोमेटिकली ही दूसरे सरवर का रिसोर्स उपलब्ध कराता है।
अगर आपकी वेबसाइट पर अचानक से कभी ट्रैफिक बढ़ जाता है या कम हो जाता है तो उसके अनुसार रिसोर्स की उपलब्धता ऑटोमेटेकली ही एडजेस्ट होने लगती है।
जब रिसोर्स की अधिक डिमांड होगी उस वक्त सर्वर अधिक रिसोर्स की सप्लाई करेगा और जैसे ही उस वेबसाइट पर ट्रैफिक की कमी आएगी तो क्लाउड सर्वर उस रिसोर्स को किसी दूसरे जरूरतमंद वेबसाइट के लिए रिसोर्स उपलब्ध कराएगा।
ऑटो एडजेस्ट करने की यह फैसिलिटी क्लाउड को सबसे बेस्ट और एफ्फिसिएंट सर्वर बनाती है और यूजर्स के लिए कम से कम खर्च में अधिक उपलब्धता की सेवा ऑफर करती है।
4. Load Balancing
क्लाउड होस्टिंग सर्विस में कई सारे वर्चुअल सर्वर होते हैं। कई सारे वर्चुअल सर्वर होने की वजह से लोड का बंटवारा होता है और किसी एक सर्वर पर लोड अधिक पड़ता है।
जब किस एक वर्चुअल सर्वर पर लोड बढ़ता है तो उसका लोड किसी दूसरे सर्वर के द्वारा शेयर कर दिया जाता है जिसकी वजह से किसी एक विशेष वर्चुअल सर्वर पर अधिक लोड नहीं परता है और लोड बैलेंस रहता है।
5. Data Security
एक ही फाइल मल्टीपल सर्वर पर होने के कारण किसी भी अनएक्सपेक्टेड बिहेवियर से निपटने के लिए क्लाउड होस्टिंग सर्वर सबसे बेस्ट विकल्प होता है।
आपका डाटा कई सारे सरवर पर मौजूद होते हैं और किसी भी अनएक्सपेक्टेड घटना में अगर एक सर्वर का डाटा लॉस्ट भी हो जाता है तो उस स्थिति से निजात पाने के लिए आपका डाटा दूसरे सर्वर से रिकवर किया जा सकता है।
6. Pay As Much As You Use – जितना उपयोग उतना भुगतान
क्लाउड होस्टिंग सर्विस में उतना ही पेमेंट करना होता है जितना आप रिसोर्सेज का उपयोग करते है। अगर आपने अधिक रिसोर्सेज लिया हुवा है और आप उसका उपयोग नहीं करते हैं तो वह उसका कोई चार्ज नहीं देने होते हैं जबकि दूसरे तरह के होस्टिंग सर्विस जैसे की Dedicated Hosting Service या Shared Hosting Service आदि में आपको एक फिक्स्ड अमाउंट पे करना ही होता है।
आज Cloud Hosting Services में लीडिंग कंपनियां कौन कौन है
पुरे विश्व में क्लाउड होस्टिंग की Leading companies में शामिल है अमेज़न वेब सर्विस (AWS ), गूगल क्लाउड सर्विस, माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सर्विस (Azure) आदि।
वैसे तो ढेरों ऐसी कंपनियां है जो क्लाउड होस्टिंग सर्विस ऑफर करती है लेकिन जब हम होस्टिंग सर्विस का चुनाव करते हैं तो कई सारे Key Factors for Hosting Service का ध्यान रखते हैं।
होस्टिंग सर्विसेज के अलग अलग Hosting Plan and Packages अलग अलग होता है लेकिन क्या उनमे से कम से कम कितनी की फैक्टर आपके प्लान में होने चाहिए इस बात का भी ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है।
अगर उन सभी फैक्टर पर वह होस्टिंग कंपनी खड़ा उतरती है तभी हमें उसके सर्विसेज या प्लान को परचेस करनी चाहिए।
आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन सी कंपनियां हैं जो क्लाउड होस्टिंग सर्विस प्रोवाइड करती है।
1. Amazon Cloud Hosting
अमेजॉन वेब सर्विसेज ऑन डिमांड क्लाउड सर्विस की सुविधा प्रदान करती है। इसका शार्ट नाम AWS बहुत ही पॉपुलर है जो अमेजॉन ग्रुप की एक subsidiary कंपनी है।
यह क्लाउड होस्टिंग बहुत ही स्केल डाउन तरह के सर्विसेज जैसे कि नेटवर्किंग, कंप्यूटिंग, स्टोरेज, प्रोसेसिंग कैपेसिटी आदि जैसी सर्विसेज ऑफर करती है।
इसके foundational services में से एक Amazon Elastic Compute Cloud (EC2) काफी पॉपुलर सर्विस है जो क्लाउड होस्टिंग सर्विस के नाम से भी जाना जाता है।
यह एक तरह से virtually रियल कंप्यूटर एक्सेस करने का सारा फीचर्स देता है जहा प्रोसेसिंग, कंप्यूटिंग, बैंडविड्थ, hardware Central Processing Units (CPUs) and Graphics Processing Units (GPUs), local/RAM memory; hard-disk/SSD storage आदि शामिल होता है।
आप इन सर्विस का सबसे बेहतर और मैक्सिमम लाभ ले सकते है अगर आप कोई एप्लीकेशन क्लाउड पर होस्ट करना चाहते है।
अगर कोई इ कॉमर्स वेबसाइट है तो आपके वेबसाइट पर अच्छी संख्या में ट्रैफिक होना जरुरी नहीं तो आपको नुकसान उठाना पर सकता है क्युकी इसके बहुत ही वाइड फीचर्स उपलब्ध है जिसे maximize करने के लिए आपके आप्लिकेशन की उपयोगिता होनी जरुरी है।
स्वभावतः Amazon Web Hosting Service दुनिया का सबसे बेस्ट क्लाउड होस्टिंग सर्वर है जो बहुत ही वाइड फीचर्स देने के कारण दूसरे सर्विस की तुलना में थोड़ा महंगा भी पड़ता है।
Launched: 2002
Revenue: $62 Billion in 2022
2. Microsoft Cloud Hosting
क्लाउड होस्टिंग सर्विस के मामले में माइक्रोसॉफ्ट का Microsoft Azure सर्विस दुनिया में लीडिंग स्थानों में आता है। Microsoft Azure क्लाउड होस्टिंग सर्विस का स्थान अमेजॉन के बाद सेकंड पोजीशन पर जो अपनी सर्विस और बेहतर सुविधा के लिए जाना जाता है।
इसकी सालाना रेवेन्यू लगभग 30 बिलियन डॉलर के आसपास है जो यह साबित करता है कि यह वर्ल्ड वाइड कितना ज्यादा यूज किया जाता है।
Microsoft Azure का प्राइसिंग प्लान भी बाकी क्लाउड प्लेटफॉर्म की तरह ही बैंडविथ उपयोग, रिसोर्स की जरूरतों पर तय होता है।
Launched: 27 Oct 2007
Revenue: $29 Billion in 2022
3. Google Cloud Hosting
क्लाउड की दुनिया में गूगल क्लाउड का वर्चस्व पुरे दुनियाँ में है लेकिन गूगल होस्टिंग सर्विस की बादशाहत होस्टिंग में नहीं चलता है यहाँ अमेज़न की बादशाहत चलती है लेकिन फिर भी सर्विस के मामले में इसका स्थान तीसरे नंबर पर है।
Pricing Plan of Google Hosting Service
इस क्लाउड की प्राइसिंग प्लान भी रिसोर्स की जरूरत और सिलेक्शन के हिसाब से तय होती है।
आपके एप्लीकेशन की रिसोर्स जैसे-जैसे उपयोग करेगी या जिस तरह से जरूरत है परती है जैसे की अगर वर्डप्रेस एप्लीकेशन का कॉस्ट $5-$7 डॉलर महीने के हिसाब से परती है।
वर्डप्रेस वेबसाइट, ब्लॉग्गिंग वेबसाइट या नार्मल php वेबसाइट, Angular App होस्ट करने पर गूगल केवल 5 डॉलर चार्ज करता है। लेकिन अगर कोई एप्लीकेशन है जो अधिक बैंडविड्थ उपयोग करती है तो उसके चार्ज अलग होंगे और चार्ज इस पर नर्भर करेंगा की बैंडविड्थ, Storage, RAM, Datacenter region or location, Storage type(SSD or HDD) etc. कितना उपयोग होगा।
Launched: April 7, 2008
Revenue: $22 Billion
4. GoDaddy Cloud Hosting
गो डैडी एक अमेरिकन कंपनी है जो कि वेब होस्टिंग सर्विसेज के लिए जानी जाती है। हालांकि इसके कई सारे एडवर्टाइजमेंट आपने देखे होंगे। क्रिकेट मैच के दौरान, यूट्यूब पर वीडियो के दौरान किसी न किसी रूप में आपने इसका ऐड देखा होगा।
गोडैडी अपनी सर्विसेज का सबसे ज्यादा एडवर्टाइजमेंट करती है अपने रेवेन्यू का एक बहुत बड़ा परसेंटेज अपने एडवरटाइजमेंट पर खर्च करने के लिए जानी जाती है।
क्लाउड वेब होस्टिंग सर्विस के मामले में भी गोडैडी लगभग चौथे पोजीशन पर आप आता है।
पूरी दुनिया में गोडैडी के 21 मिलियन से ज्यादा ग्राहक है जो यह दर्शाता है की इसका विश्वास इसके users में कितना है।
Launched: April 7, 2008
Revenue: $4 Billion in 2022
5. Digitalocean.com
DigitalOcean एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी है जो की क्लाउड सर्विस ऑफर करती है। इस कंपनी का हेड क्वार्टर न्यूयॉर्क में है।
वर्ल्ड वाइड लगभग 15 ग्लोबली डाटा सेंटर रखने वाले इस कंपनी की सालाना रेवेन्यू 500 मिलियन डॉलर से भी अधिक है।
डिजिटल ओसन की शुरुआत साल 2011 में हुई थी जिसमे लगभग 1014 कर्मचारी काम करते हैं।
बाकी क्लाउड होस्टिंग सर्विस की तरह यह होस्टिंग सर्विस कंपनी भी कुछ कॉमन फीचर प्रोवाइड करती है और उसका प्राइस भी आपकी एप्लीकेशन के उपयोगिता और जरूरत पर निर्भर करता है।
Launched: 24 June 2011
Revenue: Approx $640.6 million in a year
6. Cloudways.com
क्लाउड सर्विस के क्षैत्र में एक जानी पहचानी कंपनी है Cloudways जो क्लाउड होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर है जो। यह कंपनी कई तरह की क्लाउड प्रोवाइडर्स को अपने साथ जोड़ती है जैसे की गूगल क्लाउड, अमेज़न वेब सर्विस इत्यादि।

Cloudways.com
क्लाउड वेज़ के कई सारे प्लान है जैसा की आप निचे डिटेल्स में देख सकते है।
इसका बेसिक प्लान $12 से शुरू होता है हालंकि जब आप इसका प्लान खरीदेंगे तो इंडियन रूपीस के हिसाब से डॉलर से इंडियन रुपया में भी पेमेंट कर सकते है या क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है।

Cloudways Hosting Plan in 2023
आजकल हर बिज़नेस में इतना अधिक कम्पटीशन है की कुछ कॉमन सर्विस जैसे की SSL, डाटा बैकअप, Caches आदि सर्विस का अलग से चार्ज नहीं कर सकते अन्यथाबिज़नेस अपना कस्टमर खो सकते है।
7. SiteGround
8. HostGator
9. Hostinger
10. A2 Hosting
11. Bluehost
12. Namecheap
Cloud Hosting के Features and Resources क्या क्या होते है?
किसी भी होस्टिंग सर्विस के पैकेज का कीमत निम्नलिखित आधार पर तय होता है जैसे की:-
Bandwidth (RAM Capacity)
Processing Power
SSD Storage Capacity
SSL Certificate for Domain
Data Backups Service
Data Center Location
Customer Support
Multiple Domain Hosting
Email & Offices
Additional Product’s
Tools (PhpMyAdmin, File Manager, FTP Manager)
Conclusion
क्लाउड होस्टिंग के लिए बहुत सारे ऐसे सर्वर है जो आपको यह सर्विस उपलब्ध जाते हैं लेकिन बजट और एप्लीकेशन की जरूरत के हिसाब से आपको तय करना है कि आपको किस प्लेटफार्म पर जाना है।
बहुत सारे ऐसे फीचर और सुविधाएं है जो बहुत ही कॉमन है और यह मोस्टली हर प्लेटफार्म पर आपको मिलेंगे, लेकिन बात जब गुणवत्ता की आती है उस वक्त दिग्गज कंपनी में शुमार गूगल, अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट इत्यादि की सेवाएं औरों से काफी बेहतर है।
टॉप 3 कंपनियों की कस्टमर सपोर्ट भी औरों की तुलना में कई गुना बेहतर है और यहां पर आपको ज्यादा दिक्कत कभी महसूस नहीं होगी लेकिन इनकी प्राइस भी बाकी की तुलना में काफी हाई रहती है।
जब आप ब्लॉगिंग वेबसाइट या कम ट्रैफिक वाले वेबसाइट (महीने के 50 हजार से कम) वेबसाइट होस्ट करते है तो आप दूसरे प्लेटफार्म का चुनाव कर सकते है जो आपके वजट के अनुसार फिट भी होगा ।