Skip to content

BIhar Election 2020: तेज प्रताप यादव किंगमेकर बनना चाहते हैं !

Bihar Election 2020


Bihar Election 2020: राजनीति में वैसे बहुत कम ही लोग होते हैं जो कि की जगह किंगमेकर बनना चाहते हैं क्योंकि किंग के पास सत्ता होती है पावर होता है मगर किंग मेकर जब एक बार किसी को राजा बना देता है तो फिर उसी कोई पूछ नहीं रहती और नाहीं जनता के बीच में अपना प्रभाव छोर पाते है !
मगर फिर भी बिहार चिनाव २०२० के राजनीतिक परिदृश्य में तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एक ऐसे ही नेता है जो अपने छोटे भाई को किंग बनाना चाहते हैं और वह खुद किंग नहीं बनना चाहते हैं वह किंग मेकर की भूमिका में रहना चाहते हैं उनका कहना है कि किंगमेकर सबसे बड़ा होता है किंग जो है किंग मेकर की बातों को फॉलो करता है

 

Bihar Election 2020 - Tej Pratp Yadav

 

Bihar Election 2020 Interview With Tej Pratap Yadav


बीबीसी के एक खास इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने अपने मन की बात बताई और उनका कहना है कि वह किंग मेकर बनना चाहते हैं बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में आने वाले बिहार के 2020 चुनाव में वह खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार नहीं मानते उनका कहना है की वह किंगमेकर की भूमिका को अदा करना चाहेंगे

 

तेज प्रताप यादव खुद की तुलना महाभारत के भगवान श्री कृष्ण से करते हैं.


जैसे महाभारत में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन का सारथी बनकर युद्ध लड़ा था वह भी खुद को अपने आप को श्रीकृष्ण समझते हैं उनका कहना है कि उनका छोटा भाई अर्जुन की भूमिका में है जो लड़ाई लड़ेगा उसमें वह अर्जुन का कृष्ण बनकर सहयोग देना चाहते हैं अब देखते हैं कि उनकी मनोकामना कहां तक पूर्ण होती है !

तेज प्रताप यादव खुद की तुलना महाभारत के भगवान श्री कृष्ण से करते हैं और अपने छोटे भाई की तुलना महाभारत में मुख्य भूमिका निभाने वाले अर्जुन से करते हैं !

वैसे बिहार की राजनीतिक में उनके लिए ये रास्ते इतनी आसान तो नहीं है क्योंकि उनके पिता लालू प्रसाद यादव जो राजनीति के दिग्गज है फिलहाल चारा घोटाला केस में जेल में बंद है और बिहार चिनाव २०२० तक तो उनका बाहर आने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं देती है और खुद तेज प्रताप का चुनावि संबोधन में उनकी बातों का जनता के बीच में कितना असर पड़ेगा ये तो वक्त ही बताएगा !!

 

NEET Exam 2020 Topper

Follow Us: FacebookTwitterInstagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *