Skip to content

Computer Science and Engineering Scope and Future in Hindi

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स में से एक है इसमें डिग्री और डिप्लोमा दोनों तरह के कोर्स होते हैं। 3 वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम के तहत भी आप अपना कैरियर बना सकते है यानि की डिप्लोमा सर्टिफिकेट ले सकते हैं और 4 वर्षीय प्रोग्राम के तहत यानि की बी टेक करके आप डिग्री कोर्स हासिल कर सकते हैं।

कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर किसी भी फील्ड में अपने इंटरेस्ट के अनुसार डिजाइनिंग, डेवलपमेंट, मैनेजमेंट आदि के बारे में पढ़ सकते हैं।

इस कोर्स में उन्हें कई तरीके के सब्जेक्ट्स जैसे की कम्प्यूटेशन और कम्प्यूटेशनल सिस्टम्स के डिजाइंस आदि के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पढ़ाई जाती है।

इस विभाग में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स जैसे सब्जेक्ट भी पढ़ाए जाते हैं जो उनके इस कोर्स के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

Computer Science and Engineering Ke Scope Kya Kya hai

 

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का Career Option क्या है?

एक इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़े विधार्थियो के लिए करियर से जुड़ी सैकड़ो सम्भावनाये खुल जाती है। ऐसे लोग जो या तो तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय इंजीनियरिंग का डिग्री कोर्स पूरा कर चुके हो वो कुछ जाने माने फील्ड जैसे की:

– Machine Learning

– Data Science

– Blockchain Development

– Artificial Intelligence

– Robotics Engineer

– UX designer

– Data scientist

– Cloud engineer

– Augmented and Virtual Reality

– Cloud and Big Data

– Data mining

– Mobile app development

– Web app Development

– Digital Marketing

– Social Media Management

– Social Profile Handling

और ऑनलाइन जुड़ी और भी विकल्प पर विचार कर सकते है और इंटरेस्ट के अनुसार अपना भविष्य बना सकते है।

 

इन्हें भी पढ़ें: Google के 21 Services जो आपके लाइफ को आसान बना दे।

 

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर का चुनाव

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिग्री हाशिल करने वाले लोगो का मुख्य कार्य उनके अपने क्षेत्र में हाशिल किये गए डिग्री या स्पेशलाइजेशन पर निर्भर करता है।

जैसे कि अगर आपने सॉफ्टवेयर में स्पेशलाइजेशन किया हुआ है तो आप सॉफ्टवेयर से रिलेटेड सर्विसेज ऑफर कर सकते हैं और ऐसे इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं।

जैसे एप्लीकेशन डेवलपमेंट या सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, टेस्टिंग, डिजाइनिंग, इत्यादि क्षेत्र में करियर बना सकते है।

अगर किसी ने हार्डवेयर के क्षेत्र में डिग्री हाशिल किया हुवा है और उसका उसमे ज्ञान भी अच्छा है तो वह हार्डवेयर कंपोनेंट्स की असेंबलिंग करना, उसकी डिजाइनिंग करना या उसके डेवलपमेंट करना जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।

ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो हार्डवेयर हार्डवेयर कॉम्पोनेंट्स की असेम्बलिंग कर के नया डिवाइस तैयार करती है।

 

भारत में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर्स के लिए प्रमुख कम्पनिया

 

Computer Science Engineering Salary in 2023

कंप्यूटर साइंस विद्यार्थियों के लिए उनका शुरुवाती पैकेज काफी अच्छा होता है। हालाँकि आपको शुरुआती दौर में कई बार स्ट्रगल करना पड़ता है और आपको काम सीखने की जरूरत होती है।

शुरुआती पैकेज आपको ₹300000 से ₹600000 हो सकती है एक बार जब आप काम सीख लेते हैं और दो-तीन साल का अनुभव हो जाता है तो आपको अच्छे ऑफर के साथ काफी अच्छा पैकेज भी मिलता है।

कई बार मास रिक्रूटमेंट में कम्पनिया एवरेज सात आठ लाख तक का पैकेज भी ऑफर करती है हालांकि फिर भी यह पैकेज अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग होता है।

आपका पैकेज आपके स्पेशलाइजेशन पर भी निर्भर करता है। यह भी निर्भर करता है की आपका रोल क्या है और आपकी Designation क्या है।

 

इन्हें भी पढ़ें: Affiliate Marketing Kya Hai: Type, Programs & Website

 

Top Indian Institute for Computer Science Engineering in 2023

2023 के यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC Rank 2023) के अनुसार भारत के कुछ टॉप यूनिवर्सिटी जिन्हे अच्छे रैंक दिए है और उनकी रैंकिंग इस प्रकार है।

  1. Indian Institute of Science (IISC) – Bangalore
  2. Indian Institute of Technology Madras(IITM), Madras
  3. Indian Institute of Technology Bombay(IITB), Bombay
  4. Indian Institute of Technology Kharagpur(IITK), Kharagpur
  5. Indian Institute of Technology Delhi(IITD), Delhi
  6. Indian Institute of Technology Kanpur(IITK), Kanpur
  7. Indian Institute of Technology Roorkee(IITR), Roorkee
  8. Indian Institute of Technology Guwahati(IITG), Guwahati
  9. Indian Institute of Technology Hyderabad(IITH), Hyderabad
  10. Anna University, Chennai

 

Conclusion:

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का स्कोप आने वाले साल में बढ़ने ही वाला है। जब आप एक इंजीनियर के रूप में कॉर्पोरेट जगत में अपना पहचान बनाना चाहते है और बहुत सारा पैसा कामना चाहते है तो इसके लिए स्किल बहुत जरुरी है।

अगर आपके एडमिशन इन टॉप कॉलेजेस में नहीं भी होता है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है।

एक बार जब आपने कोर्स पूरा कर लेते है और किसी कम्प्यूटर भाषा में पकड़ बना लेते है तो आपके पास नौकरी की चिंता नहीं होती।

कम्पनिया आपके पास खुद कॉल करती हैं और जॉब के लिए ऑफर करती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *