Skip to content

Stock Market में निवेश कैसे करें ? सही Investor कैसे बने ?

मैं पिछले चार वर्षों से शेयर बाजार को बहुत करीब से जानता हूँ। अपने अनुभव से मैं आपको कुछ सूत्र दे रहा हूँ।

निवेश करने का पहला नियम है कि आप अपने मूल धन, या प्रिंसिपल अमाउंट को सुरक्षित रखें।

रोजाना कमाने का माइंड सेट रख कर बाजार में न उतरे। अगर आप ऐसा करेंगे तो बेशक आप कमा सकते है लेकिन व्हेअल्थी बनने के लिए लॉन्ग टर्म जाना ही पड़ेगा।

बिज़नेस मैन की माइंड सेट रखिये। बिज़नेस मैन 20% – 30% के गेम नहीं खेलना चाहता उसे ढ़ेर सारा मुनाफा चाहिए 2000% – 3000% कई बार उस से भी ज्यादा।

उदाहरण के लिए: –

  • PayTm.com की स्थापना अगस्त 2010 में इसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा द्वारा नोएडा, दिल्ली एनसीआर में 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ की गई थी।
  • साल 2022 में पेटीऍम की वैल्यूएशन 16 बिलियन डॉलर को भी पार कर गई मतलब, केवल 10-12 साल में उनके द्वारा इन्वेस्ट किया हुवा 16 करोड़ भारतीय रुपया 1 लाख 28 हजार करोड़ रुपया हो गया।
  • अब जब यह ओवर वैल्यूड हो गया तो उसे बेचकर उसके मालिकों ने खूब पैसा कमाया।

ये पैसा बहुत अथाह पैसा होता है अगर उनके मालिकों ने 100% – 200% कमाने पर ही बेच दिया होता तो इतना पैसा नहीं कमा पाते।

पैसा कमाने के उदेश्य से किया गया कोई भी इन्वेस्टमेंट एक व्यापर की तरह ही होता है अब जब आप यहाँ अपने जीवन की गाढ़ी कमाई इन्वेस्ट करने जा रहे है तो आपका भी उदेश्य कम से कम पैसा लगाकर ढेर सारा मतलब बहुत पैसा कमाने का सोचना चाहिए।

कम से कम कीमत में आप व्यापार में हिस्सा तभी खरीद पाएंगे जब आपको प्रोडक्ट क्या है ? उसका वैल्यू कितना है ? उसका प्रॉफिट मार्जिन क्या है ? उसका कैश फ्लो कैसा है ? कंपनी पर कितना कर्ज है कितना एसेट है आदि की जानकरी रखेंगे।

 

शेयर की कीमत में अचानक गिरावट के नुकसान से कैसे बचे ? How to avoid loss due to sudden fall in share price?

अब अगर थोड़ी बहुत समाचार पढ़ते है तो आपके मन में सवाल उठ सकता है की लॉन्ग टर्म में तो यस बैंक, DHFL, R पावर आदि कितने उदाहरण है जो अपने इन्वेस्टर का पैसा डूबा दिए।

तो यहाँ मैं आपसे सवाल पूछूंगा की अगर आप अपने घर पर किसी को काम पर रखते है तो क्या आप उसे पैसा देकर छोड़ देते है की ये लो पैसा तुम काम करोगे तो भी ठीक है नहीं करोगे तो भी ठीक है ।

शायद आप ऐसा नहीं करते होंगे।

आप उसकी निगरानी करते है की काम का प्रोग्रेस कैसा चल रहा है ? क्या इसे जितना करना चाहिए उतना कर रहा है की नहीं अगर नहीं कर पा रहा है तो क्या कारण है कही ऐसा तो नहीं की वह बीमार पर गया है अगर बीमार पर गया है तो उसे समय देते है दवा देते है और कहते है जाओ आज आराम करो।

लेकिन वह स्वस्थ होते हुवे भी अगर वह कामचोरी कर रहा है तो उसके आप वार्निंग देते है और फिर भी नहीं सुधरता है तो आप उसे काम से निकल देते है।

Stock Market Investment
Stock Market Investment Tips in Hindi

अब जब आप व्यापर करेंगे तो आप ऐसा ही कर्नेगे आप केवल पैसा लगाकर छोड़ नहीं देंगे।

आप उस कंपनी से रिलेटेड हर एक चीज की जानकारी रखेंगे जैसे की बाजार में प्रोडक्ट की मांग क्या है कही कम तो नहीं हो रहा है ? कम्पनी का प्रॉफिट मार्जिन कैसा है ?कम्पनी का मैनेजमेंट कैसा परफॉरमेंस दे रहा है कही उसका ध्यान तो नहीं भटक रहा है ? आने वाले समय में उसका प्लान क्या है आदि।

यस बैंक, DHFL, R पावर जैसी कंपनी रातो रात बंद नहीं होती उसको लुढ़कने में भी समय लगता है।

370+ शेयर प्राइस रातो रात 20 रूपये पर नहीं आते है।

जब आपका कर्मचारी सही से काम नहीं करता है तो आप उसे सजा देते है वैसे ही आप अपने इनवेस्टेड कंपनी में शेयर होल्डिंग घटाकर बढ़ाकर या पूरी तरह से निकल कर उसे सजा या रिवार्ड देते रहे और आप पाएंगे की बहुत कम समय में ही आप एक मंजे हुवे बिज़नेस मैन बन जांयेंगे।

 

और पढ़ें: Chat GPT Kya haiऔर इसने कैसे गूगल की नींद उड़ा रखी है ?

एक मंझे हुए इन्वेस्टर बनने के 10 सीक्रेट गुण क्या है ? What are the 10 secret qualities of becoming a successful investor?

  1. Stock Market को सट्टा बाजार की तरह नहीं देखते है और इसे प्लेटफार्म की तरह देखते है जहा कम लागत में आप अपना व्यापर खड़ा कर सकते है।
  2. वह लम्बी अवधि के लिए बाजार में आते है। क्विक रिच स्किम (Quick Rich Schemes) में भरोसा नहीं रखते।
  3. वह बाजार को समझते है और अधिक से अधिक जानने के लिए प्रयासरत (Strives to learn more and more) रहते है।
  4. किसी भी शेयर को उसके वास्तविक मूल्य से कम कीमत पर खरीदकर लम्बी अवधि में अधिक मुनाफा कमाते है।
  5. कभी भी भागते हुवे शेयर में पैसा नहीं लगाते उन्हें पहले जांचते है परखते है फिर इन्वेस्टमेंट करते है जिसे हम क्वालिटी इन्वेस्टर कहते है इनके द्वारा इन्वेस्ट किया हुवा पैसा हमेशा Quality Investment होता है।
  6. कभी भी अपने सारे अंडे एक ही टोकरी में नहीं रखते मतलब की वह अपने पोर्टफोलियो को अच्छी तरह से अलग अलग सेक्टर में इन्वेस्ट कर अपने जोखिम को कम से कम करते है।
  7. उनके पास खुद का Investment Strategy होता है जिसे वह अपने अनुभवों के आधार पर तैयार करते है और फिर उसका उपयोग कर जम कर पैसा कमाते है।
  8. अपने पोर्टफोलियो के प्रदर्शन की लगातार निगरानी करते रहते है जिस से उन्हें यह पता रहता है की कम कौन की स्टॉक होल्डिंग घटानी है कब कौन की स्टॉक होल्डिंग बढ़ानी है।
  9. एक अच्छा इन्वेस्टर को पता होता है की Risk Management कैसे करनी है तथा वह कितना जोखिम उठा कर अधिक प्रॉफिट का उम्मीद कर सकता है और उसे यह भी पता होता है की वह कितना प्रतिसत तक नुकसान झेल सकता है। जिससे उसे उच्च जोखिम, उच्च-इनाम वाले शेयर में निवेश और अधिक रूढ़िवादी विकल्पों (Conservative Options) के बीच संतुलन स्थापित कर लेता है।
  10. सफल निवेशक रिस्क और रिवॉर्ड रेश्यो अच्छी तरह से जनता है की कितना मुनाफा कमाने के लिए कितना % रिस्क लिया जाना चाहिए और इसे हम गैंबलिंग नहीं कहते है।

 

निष्कर्ष

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट एक स्किल है जिसे सीखना पड़ता है जो जितना अधिक सीखता है वह उतना अधिक कमाता है।

यह बाजार एक दो दिन का गेम नहीं है या क्विक रिच स्किम नहीं है जो लोग इसे ऐसा समझते है वह बाजार में अपना पैसा डुबोकर जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *