Skip to content

How to Select Hosting Server and Host Website in Hindi

कोई भी काम के शुरुवाती दौर में एक झटके में ही बड़ा इन्वेस्टमेंट करना सही कदम नहीं होता है इसीलिए आज हम बात करेंगे की कैसे हमें अपने वेबसाइट के लिए Select Hosting Server होना चाहिए।

एक ब्लॉगर के तौर या कोई छोटा सा बिजनेस के शुरुवाती दौर में होते है तो हमें उतना प्रॉफिट नहीं हो रहा होता है या यु कहे की हमें कोई कमाई नहीं हो रही होती है।

एक तरह से हैं ऐसे जान सकते है की  how we should select hosting server for our website in Hindi.

How to Select Hosting Server

 

वेबसाइट होस्टिंग के लिए जरुरी जानकारी क्या क्या है

Where And How to Start Your Website in Hindi

कई बार तो हमें इस बात का अंदाजा ही नहीं होता है कि अपने वेबसाइट की शुरुआत कहां से करें और कैसे करें।
यह पोस्ट उन्हीं लोगों के लिए है जो अपने बिजनेस के शुरुआती दौर में वेबसाइट के सिलेक्शन को लेकर दिक्कत का सामना करते हैं।

एक Blogger के तौर पर या छोटे-मोटे इ कॉमर्स बिज़नेस के तौर पर अगर आप अपना वेबसाइट लांच करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि शुरुआती दौर में हमें कम से Minimum Investement करना होता है क्योंकि एक ही बार में अगर आप पैसा ज्यादा इन्वेस्ट करेंगे और अगर आपका बिजनेस या Blogging Website सफल नहीं हो पाता है तो आपको नुकसान ज्यादा उठना पड़ेगा।

इसलिए जैसे जैसे हमें अपने ब्लॉगिंग वेबसाइट में सफलता मिलेगी या हमारे ई-कॉमर्स वेबसाइट में सफलता मिलेगी उसके अनुसार से अपना प्लान बदलते जाएंगे और बढ़ते हुए ट्रैफिक के अनुसार हम अपना सरवर अपग्रेड करते जाएंगे।

इस वजह से आपका नुकसान होने का चांस कम हो जाएगा और सफल होने के चांसेस बढ़ जाएंगे।

क्योंकि जब आप कम पैसे का इन्वेस्टमेंट करेंगे तो आपको इस बात की ज्यादा चिंता नहीं रहेगी और अपने काम पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे।

आइये हम स्टेप बाय स्टेप बारी-बारी से हर चीजों को जानते हैं कि हमें पहला स्टेप क्या उठाना चाहिए तथा इसके बाद दूसरा स्टेप क्या होगा।

 

इसे भी पढ़े: Drop Shipping Business in India: Step by Step Guide in Hindi

 

होस्टिंग सर्वर का चुनाव कैसे करे – How to Select Hosting Server in Hindi

सरवर का चुनाव करने का पैमाना कई तरह से होता है आपको हर तरह से देखना होता है कि आप का व्यवसाय किस उद्देश्य के लिए है उसी के आधार पर आपको जांच पड़ताल करना होता है फिर सर्वर का चुनाव किया जाता है और वेबसाइट होस्ट किया जाता है।

 

1. वेबसाइट के ट्रैफिक के आधार पर चुनाव – Hosting Server Selection based on website traffic

जब आपका वेबसाइट शुरुआती दौर में होता हैं या यूं कहें कि पहली बार आप वेबसाइट लांच कर रहे होते हैं उस वक्त आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक लगभग नहीं के बराबर होता है।

ऐसे में आपको शेयर्ड होस्टिंग लेना चाहिए, क्योंकि Shared Hosting Server में आपके जैसे और भी लोग एक ही सरवर को साझा कर रहे होते है।

एक ही सर्वर को साझा करने से आपका खर्चा भी साझा होता है इससे आपका खर्चा कम बैठता है और कम खर्च में अपना वेबसाइट होस्ट सकते हैं

लेकिन जब आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक धीरे धीरे आना शुरू कर देंगे उस वक्त आप अपने वेबसाइट को शेयर होस्टिंग से हटाकर डेडिकेटेड होस्टिंग सर्वर पर स्विच कर सकते हैं या क्लाउड सर्वर पर स्विच कर सकते हैं।

जब वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है तो उसके लिए जरूरी Physical Resource (RAM, CPU, Processor) भी ज्यादा खर्च होता है।

ऐसे में आपको अपनी Website Performance बेहतर रखने के लिए Shared Hosting से स्विच कर के Dedicated Server Hosting या Cloud Server Hosting पर आना होता है।

 

2. कम्पनिओ की सेवा और प्लान के आधार पर चुनाव – Selection of Companies on The Basis of Service And Plan

Select Hosting Server का दूसरा आधार बनता है कंपनियों की सेवा के आधार पर।

आपको यह देखना होता है कि कौन सी कंपनी का सर्विस प्लान सबसे बेहतर है और उनकी कस्टमर केयर सर्विस कितनी बेहतर है।

आपको उनकी पॉलिसी को भी ध्यान से देखना होता है तथा अपने बजट के आधार पर आपको फैसला लेना होता हैं।

ऐसे में आपको ज्यादा अच्छी तरह से मालूम हो सके इसके लिए मैंने भारत की सबसे बेहतर होस्टिंग सर्वर की सेवा देने वाली कंपनी का लिस्ट तैयार किया है।

World Best Hosting Service Provider Companies List in Hindi in 2022 का भी लिस्ट चेक कर सकते है।

 

3. Data Center Location के आधार पर चुनाव

वेबसाइट को तेजी से लोड होने के लिए उसके Data Center Location का सही चुनाव होना भी बहुत जरूरी है।

आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि आपका Target Audience कौन सी कंट्री का है।

अगर आप का टारगेट ऑडियंस किसी पर्टिकुलर देश का है तो उसके सबसे Nearest Data Center का चुनाव बेहतर होता है और यह आपकी वेबसाइट को Fast Load होने में मदद पहुंचाता है।

भारतीय यूजर्स के लिए सिंगापुर और भारत की डाटा सेंटर लोकेशन सबसे बेस्ट साबित होंगे।

हालांकि आजकल क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां (Cloud Service Provider Companies) इस तरह का विकल्प देती है। मगर कुछ छोटी-छोटी कंपनियां ये ऑप्शन नहीं देती है इस ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है।

जब आप Content Delivery Network के द्वारा आप अपने वेबसाइट को लोकेट करते है तो आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत नहीं होती है कि अपना डाटा सेंटर का लोकेशन कहा है।

Content Delivery Network में वेबसाइट की Cache Files बनाकर अलग अलग सर्वर पर होस्ट किया जाता है और जब यूजर आपके वेबसाइट पर विजिट करते है तो यही उसके सबसे नजदीक वाले सर्वर से कैश फाइल यूजर के सिस्टम पर लोड होती है, जिसकी वजह से Website Fast Load होता है।

 

इसे भी पढ़े: Top 10 Points To Consider While Selecting Hosting Service in Hindi

 

4. SSL Certificate जरूर ले

ज्यादातर कम्पनिया फ्री में नहीं देती है अगर आप वेबसाइट होस्ट करते है तो इस certification की जरूरत परती है नहीं तो Search Engine में पोस्ट को रैंक कराने में काफी दिक्क्त आती है और Visitors बिना पोस्ट पर विजिट किये ही वेबसाइट छोड़ कर चले जाते है।

 

5. 24*7 ग्राहक सेवा की सुविधा

Customer Support होस्टिंग से जुड़ी कोई भी तकनिकी समस्या आने पर आपको तुरंत कंपनी के द्वारा मदद लेने में कोई दिक्क्त तो नहीं आएगी, इस बात का भी ध्यान रखें।

जीस सर्वर पर आपने वेबसाइट होस्ट किया है उस Company की Customer Support अच्छी है की नहीं, इसका फीडबैक Social Media, Glassdoor, Google आदि में देख कर ही होस्टिंग कंपनी का चुनाव करना चाहिए।

 

6. कम्पनी की Website Backup & Recovery सुविधा

सर्वर का चुनाव करते समय यह बात भी बहुत मायने रखता है की आपने अपने वेबसाइट की necessary backup plan का ध्यान रखे।

सर्वर पर यह सुविधा जरूर होनी चाहिए ताकि आपके वेबसाइट का डेली बैकअप अपने आप लिया जा सके, और किसी भी प्रकार का Data Loss में रिकवरी किया जा सके।

 

इसे भी पढ़े: Dropshipping Challenges: What are the Challenges in Detail

 

Top Web Hosting Leaders in India in 2022

वेबसाइट होस्टिंग सेवा देने के मामले में कुछ लीडर है जो किसी न किसी एक फ्रेमवर्क में बहुत हो दिग्गज है।

कोई WordPress Website को बहुत ही अच्छी तरह से मैनेज करता है तो कोई eCommerce Websites को।

इसीलिए आपको अपने जरूरत के अनुसार ही होस्टिंग सुविधा देने वाली कंपनी का चुनाव करना चाहिए।

भारत के कुछ Top Hosting Leaders Companies in Hindi है जो निचे दिए गए है। जिनका होस्टिंग सुविधा देने में बाजार में बहुत ही पकड़ है।

Top 5 Best WordPress Hosting Service Providers in 2022

  1. GoDaddy.com
  2. HostGator.in
  3. DigitalOcean.com
  4. Resellerclub
  5. BlueHost.in

Top 5 Best eCommerce Website Hosting Service Providers in 2022

  1. AWS
  2. Nexcess
  3. GoDaddy
  4. HostGator
  5. Bluehost
  6. SiteGround

 

निष्कर्ष – Select Hosting Server

वेबसाइट को लांच करते वक्त आपको अपने जरूरते जाननी जरुरी है की आप क्यों वेबसाइट लांच कर रहे है।

फिर ऊपर बताये गए बिन्द्वो को जरूर जाने तथा जांचे की आपको अपने होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के द्वारा यह सुविधा दी जा रही है या नहीं।
फिर आप अपने होस्टिंग सर्वर का सिलेक्शन (Select Hosting Server) करे।

 

सुझाए गए पोस्ट: Clothing Stores: How to Start Online Clothing Business in 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *