Skip to content

10 Investment Books That Every Investor Must Read

किताबों की अपनी एक दुनिया होती है, किताबें अपने उस दौर के उस व्यक्ति के सर्वश्रेष्ठ विचोरों और शोध का संग्रह होती है। जब आप किताबे पढ़ते है तो आप अपने विचारो को एक आकर देना सीखते है। यह आकर जितना ज्यादा सटीक और स्वस्थ होगा आप उतना ज्यादा तरक्की करते जाएंगे।

Books have a world of their own, books are a collection of the best thoughts and research of that person of that period. When you read books, you learn to give shape to your thoughts. The more accurate and healthy this figure is, the more progress you will make.

– Hemant Singh (M.Tech, B.Tech)

ज्यादातर व्यापार के क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट का मूल उद्देश्य अधिक से अधिक Return on Investment कमाना होता है। एक व्यापारी अपने आप को हर तरह से अपग्रेड करता है ताकि उसकी ज्ञान का विस्तार हो और हर मुमकिन तरीके से Return of Investment को बढ़ाया जा सके।

 

Index hide
1 शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक कौन सी है?

शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक कौन सी है?

मैं इस पोस्ट में आपको 10 Share Market Book जो आपको शून्य से लेकर दिग्गज निवेशक बनाने की क्षमता रखते है की चर्चा करूँगा। अगर आप भी यह जानना चाहते है की कैसे कोई निवेशक अपनी छोटी से पूंजी लगाकर सालो साल कम्पाउंडिंग के सहारे एक अथाह दौलत खड़ी कर लेते है तो ऐसे में शेयर मार्केट सीखने के लिए 10 बेस्ट बुक आपकी मदद करेगा।

यह सभी वह Investment Books की लिस्ट है जिसे पाठकों ने अपना ढ़ेर सारा प्यार लुटाया है कारण स्पस्ट है की यह किताबे अपनी गुणवत्ता के कारन पाठको के दिल में जगह बना पायी।

इसके लेखकों ने अपने जीवक का सारा अनुभव झोक दिया जो उन्हें बाजार से मिली। और आप उनके जीवन के 30 सालो से भी ज्यादा का अनुभव इस किताब के माध्यम से कुछ घंटो की पढाई में समय लगाकर सिख सकते है और आने वाले सालो में भारत के बेहतरीन निवेशकों (Best Investors of India) की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते है।

1. बेंजामिन ग्राहम द्वारा बुद्धिमान निवेशक – The Intelligent Investor by Benjamin Graham

स्टॉक इन्वेस्टमेंट की दुनिया में बाइबल माने जाने वाले बुक “द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर” काफी पॉपुलर बुक है।

दुनिया के प्रशिद्ध तथा स्टॉक मार्किट के सबसे अच्छे किताबो में गिने जाने वाला यह बुक द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर के लेखक बेंजामिन ग्राहम है।

वारेन बुफेट की वजह से इस पुस्तक को काफी प्रसिद्धि मिली। वारेन बुफेट, बेंजामिन ग्राहम को अपना मेंटर भी मानते है।

स्टॉक मार्केट के बेसिक काफी अच्छी तरह से समझाया गया है कि कैसे आप लोंग टर्म में कंपाउंड इंटरेस्ट के जरिये एक अच्छा खासा मुनाफा बना सकते हैं।

किसी भी स्टॉक की सही कीमत आंकने के क्या क्या तरीके होते है तथा उसके अलग अलग फार्मूला के आधार पर कैसे उसके वैल्यू को कैलकुलेट करते है।

बाजार में चल रही स्टॉक मूल्य की वास्तविक कीमत उसके कैलकुलेशन के हिसाब से कितनी होनी चाहिए तथा वैल्यू इन्वेस्टमेंट के कई पहलु भी विस्तार से बताये गए है।

इस किताब में यह बातें भी काफी विस्तार से बताई गई है कि किसी स्टॉक्स को कब खरीदना चाहिए था कितने समय तक इसको होल्ड कर रखना चाहिए तथा कब बेचना चाहिए।

 

2. बर्टन मल्कील द्वारा ए रैंडम वॉक डाउन वॉल स्ट्रीट – A Random Walk Down Wall Street by Burton Malkiel

शेयर मार्केट में सफलता के लिए बर्टन मल्कील के द्वारा लिखी गई पुस्तक: ए रैंडम वॉक डाउन वॉल स्ट्रीट में आजमाई गई सफल स्ट्रेटेजी के बारे में बताया गया है। समय के साथ अपने निवेश को सफल बनाने और अत्यधिक return प्राप्त करने की सफल Investments Strategy के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है।

मल्कील की इस पुस्तक में यह बात मजबूती के साथ रखी गई है की बजार को कोई भी सटीक और 100% एक्यूरेसी के साथ अनुमान नहीं लगा सकता क्युकी इसका कदम बिलकुल ही रैंडम है जिसकी वजह से इस पुस्तक का नाम भी रैंडम वाक रखा गया है।

इस पुस्तक में दीर्घकालिक निवेश के जरिये ज्यादा return प्राप्त करने की आजमाई गई सफल रणनीति भी बताई गई है।

Book Name: A Random Walk Down Wall Street

Published Year: 1973

Price: ‎लगभग ₹5,498.00

 

3. Poor Charlie’s Almanack: The Wit and Wisdom of Charles T Munger (Peter Kaufman)

पुअर चार्लीज़ अल्मनैक नामक स्टॉक मार्केट पर लिखी गई यह पुस्तक का द विट एंड विज़डम ऑफ़ चार्ल्स टी. मुंगेर के बारे में है।

चार्ल्स टी. मुंगेर की जीवनी के बारे में विस्तार से बताती यह यह पुस्तक अपने पढ़ने वाले के लिए अमीर बनने का इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के बारे में बताता है जिसे पीटर डी कौफमैन द्वारा संपादित किया गया है।

कैसे चार्ली गरीबी से अमीरी तक का सफर तय करने के लिए अपने स्ट्रेटजी पर काम करते है और आखिर में सफल भी होते है आदि के बारे में लिखा है जिसे कोई भी पढ़ कर अपने जीवन में निर्णय लेने, सिखने और निवेश करने आदि के बारे में सिख सकता है।

इस किताब में लेखक बताता है की कैसे एक निवेशक अपनी भावनाओ में बहते हुवे अति आत्मविश्वास तथा अन्य व्यवहार संबंधी कमियों के करना अपने निर्णय लेने को प्रभावित करते हैं।

एक निवेश के तौर पर व्यवहार संबंधी चुनौतियों के कारण होने वाली नुकसान से बचने के लिए मनोवैज्ञानिक पहलुओ को जानने के लिए उत्कृस्ट किताब है।

Book Name: Poor Charlie’s Almanack

Published Year: 2005

Price: ‎लगभग ₹7,350.00

Author: Peter D. Kaufman

 

4. सबसे महत्वपूर्ण बात: विचारशील निवेशक के लिए असामान्य भावना (हावर्ड मार्क्स) – The Most Important Thing: Uncommon Sense for the Thoughtful Investor (Howard Marks)

लेखक शेयर बाजार की इस पुस्तक में अधिक मुनाफा कमाने के लिए सबसे भरोसेमंद तरीका बताता है जो है की किसी भी स्टॉक को उसके वास्तविक मूल्य से कम कीमत पर खरीदना।

अगर आप बाजार में भीड़ के अनुसार खरीदारी करते है तो आप भीड़ से अलग रिजल्ट की उम्मीद नहीं कर सकते है।
लेखक का कहना है की अगर आप अच्छे स्टॉक भी उच्च कीमत पर खरीदते है तो आपको नुकसान हो सकता है आप आप सुरक्षित निवेश नहीं मान सकते है।

कम कीमत पर खरीदने पर कम गुणवत्ता वाली स्टॉक भी आपको मुनाफा कमा कर दे सकती है

Book Name: The Most Important Thing

Published Year: May 2011

Price: ‎लगभग ₹2,137.00

Author: Howard Marks (Author), John Fitzgibbon (Narrator)

 

5. द लिटिल बुक ऑफ़ बिहेवियरल इन्वेस्टमेंट: हाउ नॉट टू बी योर ओन वर्स्ट एनिमी (जेम्स मॉन्टियर) – The Little Book of Behavioral Investing: How not to be your own worst enemy (James Montier)

व्यव्हारिक निवेश के बारें में लिखी गई इस पुस्तक में लेखक कहता है अपने व्यवहार को नियंत्रित करने का मास्टरपीस तरीका अपना कर रैंडम व्यवहार वाली बाजार में नुकसान से बचा जा सकता है और निवेश का मनोवैज्ञानिक पहलु को अपनाकर बेहतर निवेश किया जा सकता है।

यह किताब उन निवेशक के बारे में है जो अपना दुशमन खुद होते है (How Not to Be Your Own Worst Enemy) और बाजार के उथल पुथल में अपना नुकशान खुद कर लेते है। निवेश का मनोवैज्ञानिक पहलू (Psychological Aspect) जानने का सबसे बेहतरीन किताब है।

Book Name: The Little Book of Behavioral Investing

Published Year: 2010

Price: ‎लगभग ₹1,850.00

Author: James Montier

 

6. सामान्य ज्ञान निवेश की छोटी किताब By: -जॉन सी. Bogle

शेयर बाजार की बारीकी से फण्डामेंटल और उसके इंडेक्स फंड्स इन्वेस्टमेंट को आसान तरीको से समझने के लिए जॉन सी. बोगल की एक किताब है जिसका नाम है “सामान्य ज्ञान निवेश की छोटी किताब ” By: -जॉन सी. Bogle

इस किताब में लेखक अपने अनुभवों को समेटकर इंडेक्स फंड में निवेश करने के बारे में बताते है। इंडेक्स फंड में निवेश करते समय एक आम निवेशक को किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए, इसमें शामिल हैं।

इस किताब में इंडेक्स फण्ड के अब तक के नवीनतम बिन्दुओ को समेटा गया है। जिस से एक आम निवेशक भी बाजार की सबसे नवीनतम बिन्द्वो की जानकारी हाशिल कर सकता है। उन लोगो के लिए जो शेयर बाजार में नए है और अभी अभी शुरू करने वालों के लिए निवेश सम्बंधित ज्ञान के लिए सर्वश्रेष्ठ किताब साबित होगा।

Book Name: The Little Book of Common Sense Investing

Published Year: 2010

Price: ‎लगभग ₹494.00

Author: John C. Bogle

 

7. शेयर बाजार के लिए एक शुरुआती गाइड -मैथ्यू कार्टर – A Beginner’s Guide to the Stock Market -Matthew Carter

शेयर बाजार की अधिकांश परिस्थितियों एक शुरुवाती इन्वेस्टर के लिए किसी रहस्मई दुनिया की तरह लगता है जिसे समझना आसान नहीं होता है।

अपने इन्वेस्टमेंट करियर की प्रभावी ढंग से शुरुआत करने वालों के लिए यह पुस्तक आपको प्रभावी ढंग से पैसे कमाने की सलाह दे सकती है। मैथ्यू कार्टर के द्वारा लिखी गई यह Investment Book Stock Market के महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डालती है और विस्तार से चर्चा करती है, जैसे एक शुरुवाती इन्वेस्टर या नौसिखिया इन्वेस्टरों की सामान्य गलती और उसके बचाव के तरीकों, ब्रोकरेज खाता खोलें और पहला स्टॉक खरीदने के लिए कदम, और हैक्स और कुछ अन्य तरीको पर भी चर्चा करते है जो पैसिव जनरेट करने के बेहतरीन तरीका क्या क्या है।

 

8. एकमात्र निवेश मार्गदर्शिका जिसकी आपको आवश्यकता होगी -एंड्रयू टोबियास – The Only Investing Guide You’ll Need -Andrew Tobias

लेखक जब अपने जवानी के दिनों में 1970 की दशक में न्यूयॉर्क की एक पत्रिका में काम कर रहे थे उस दौरान उनके माइंड में एक किताब लिखने का मन हुवा।
बस फिर क्या था लेखक अपने अनुभवों और विचारों को प्रत्यक्ष मूर्त देते गए और इस तरह से उनकी पूर्ण रचना

The Only Investing Guide You’ll Need By: Andrew Tobias. 1970 में तैयार हुई और प्रकाशित भी हुई इतने सालो पुराना यह फंडामेंटल आज भी पूरी तरह से वैध हैं।

इस पुस्तक में लेखक काम के दौरान ही धन बनाने, तथा अपने काम से सेवानिवृत्ति लेने के लिए तैयार होने और लंबे समय तक बचत करने के अच्छे अच्छे तथा आजमाए हुवे तरीको पर चर्चा करते है।

उनकी कुछ अन्य पुस्तक जो निवेश सम्बंधित है Fire and Ice और The Invisible Bankers भी लिखे हैं।

Book Name: The Only Investing Guide You’ll Need

Published Year: 1978

Price: ‎लगभग ₹999.00

Author: Andrew Tobias

 

9. धन का सरल मार्ग – जेएल कॉलिन्स – The Easy Way to Wealth – JL Collins

शेयर बाजार की बेहतरीन किताबो में शुमार इस किताब में लेखक लोगों को ऋण, शेयर बाजार, तेजी और मंदी के दौरान निवेश के बारे में विस्तार से बताया है।

लेखक इस किताब में अपनी बेटी को लेकर एक चिठ्ठी लिखते है जो जो धन और निवेश के लिए एक आम निवेशक के लिए आँखे खोलने वाला साबित हो सकता है। जिन लोगो को Stock Market में इंटरेस्ट है उनके लिए यह एक अच्छी Recommend Book है।

Book Name: The Easy Way to Wealth

Published Year: 2016

Price: ‎लगभग ₹1763.00

Author: JL Collins

 

10. वॉल स्ट्रीट पर वन अप By पीटर लिंच – One Up on Wall Street -Peter Lynch

दुनिया के जाने माने निवेशक पीटर लिंच स्टॉक सम्बंधित कई साड़ी पुस्तके है लेकिन यह पुस्तक लेखक की अति दूरदर्शी सोच का परिणाम है। लेखक का मानना है की वह एक औसत निवेशक है, इसलिए वह इस पुस्तक में अपने रीडर से उच्च लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने को कहते है । वह फिडेलिटी मैनेजमेंट एंड रिसर्च कंपनी के उपाध्यक्ष हैं और पहले पोर्टफोलियो प्रबंधक थे। लिंच अपने अनुभवों एवं सच्चाई को इस किताब में समेटने की पूरी ईमानदारी से कोशिस की है।

इस किताब में रोजमर्रा के निवेश का महत्व बताया गया है। पीटर लिंच की अन्य दूसरी किताबे भी है जो मेरी तरफ से एक रेकमेंडेड बुक है जो हर निवेशक को पढ़ना चाहिए जो है लर्न टू अर्न (Learn to Earn) और बीटिंग द स्ट्रीट (Beating the Street)।

Book Name: One Up on Wall Street

Published Year: 2012

Price: ‎लगभग ₹1093.00

Author: Peter Lynch

 

Upcoming: Recommended Book By Hemant Singh

हेमंत सिंह के द्वारा लिखी जा रही यह बुक How to Earn Consistently and Grow Exponentially in Indian Stock Market पर आधारित है जो हर एक इंडियन इन्वेस्टर के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा।

इंडियन मार्केट को फोकस करते हुए लिखी जा रही पुस्तक जिसमें रियल टाइम एक्सप्लेनेशन के आधार पर तैयार की गई है जिसे किसी को समझने में आसानी होती है।

आज के दौर में हर वो इंडियन जो स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं उनके लिए यह एक बहुत ही इंगेजिंग बुक है।

कहानी या बातचीत के माध्यम से कैसे गहरी समझ को भी आसानी से समझाया जा सकता है इसके लिए लेखक ने पूरी कोशिश की है।

हेमंत सिंह का ऐसा मानना है कि स्टॉक मार्केट में फायदा कमाने के लिए कंसिस्टेंटली हाई क्वालिटी स्टॉक को खरीदना होता है और उन्हें एक समय अंतराल तक होल्ड करना भी जरूरी होता है।

 

इसे भी पढ़े: Stock Market में निवेश कैसे करें ? सही Investor कैसे बने ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *