Skip to content

Share Market Kaise Sikhe: How to Learn Share Market in 17 Best Ways in Hindi

शेयर मार्केट को कैसे सीखे (Share Market Kaise Sikhe): आप बाजार में बिलकुल नए है और अपने पैसो को काम पर लगाना चाहते है ताकि अच्छी खासी रिटर्न कमाया जा सके लेकिन आपको कुछ भी रास्ता नहीं दिख रहा है की कहा से शुरुवात करनी चाहिए। ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए लिखा गया है।

यह सवाल अधिकतर उन नए नए लोगो के मन में आता है जिन्हे शेयर बाजार में आये हुवे अभी कुछ दिन ही हुवे है की Share Market Kaise Sikhe? तो wishucare.com आपके इस सवाल का जवाब देने के लिए सैकड़ों घंटे का रिसर्च और अपना अनुभव आपके पास लेकर आया है ताकि आपके जैसे नए नए लोग भी बहुत ही आसानी से शेयर बाजार के गहराई को समझ सके।

शेयर मार्केट सिखने के लिए आपको पहले बेसिक से शुरुवात करनी चाहिए। जितना छोटा छोटा आप स्टेप उठाएंगे उतनी ही स्ट्रांग फाउंडेशन आपकी बनेगी। शेयर बाजार को सिखने के लिए सबसे पहले आपको शेयर बाजार में सबसे अधिक उपयोग होने शब्दों (Most Used Words in Share Market) का मतलब जानना चाहिए जैसे की Stocks क्या होता है?, Bonds क्या होता है?, Mutual Funds क्या होता है?, Market Trends क्या होता है आदि।

जब इन सभी सवालों का जवाब मिल जाए तो फिर आपको कुछ Best Selling Books Stock Market जैसे की द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर(The Intelligent Investor), वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट (One Up on Wall Street),  धन सम्पति का मनोविज्ञान (The Psychology of Money) आदि पढ़ना चाहिए। इसके अलावा Stock Market Ke liye Online Courses, या Professional Advisors से भी गाइडेंस लेना चाहिए।

Share Market Kaise Sikhe?

 

स्टॉक मार्केट कैसे सीखे ? – Stock Market Kaise Samjhe?

जिंदगी में किसी भी क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करने के कई तरीके होते है:-

1. पढाई के द्वारा: उच्च क्वालिटी की पुस्तके, आर्टिकल, ब्लॉग आदि पढ़कर सीखा जा सकता है। ऐसे में आपके पास सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह होना चाहिए की कैसे पता करे की कौन सा कंटेंट उच्च क्वालिटी कंटेंट है।

इसके लिए आप उसका रिव्यु / रेटिंग, कमेंट आदि चेक करे। अगर कोई आपको सीखाने के लिए पैसा मांगता है तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है की वह शेयर मार्केट से नहीं ब्लकि आपके कमाना चाहता है।

2. सुनकर सीखा जा सकता है: बड़े बड़े दिग्गज इन्वेस्टर का वीडियो यूट्यूब आदि पर सर्च करे और देखे। फ्री में ढेरों ऐसी वीडियो आपको मिल जाएगी जो उच्च क्वालिटी कंटेंट है जिसे सुनकर देखकर सिख सकते है।

कहते है की लोगो का सर्किल जैसा होता है लोग वैसा बनते है तो आप अपना सर्कल उस तरह से बनाये जिस से आपको सिखने को मिले।

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है जिसे उपयोग कर फ्री में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, क्वोरा आदि से ज्ञान प्राप्त कर सकते है लेकिन इन सब प्लेटफार्म का सबसे खराब बात यह है की यहाँ पर ढेरों शिकारी आपका नए नए लोगो का शिकार करने के भी बैठे हुवे है।

जब आप कोई कोर्स खरीदते है यह या आप कहा से सिख रहे है सबसे पहले उस सोर्स को वेरीफाई करना जरुरी होता है की आप जिस इनफार्मेशन को कंसुम कर रहे है वह कितना प्रमाणिक है कितना ऑथेंटिक है।

3. अनलाइन स्रोतों का उपयोग करें:

आजकल ऐसे ढेरों अनलाइन कोर्सेज, समाचार पत्रिका, ब्रोकरेज फॉर्म की वेबसाइट, इंडिविजुअल और संस्थागत निवेशकों का ब्लॉग आदि उपलब्ध है जहा से कोई भी नया नया निवेशक इन सब जगहों से share bazar sikhane ka tarika जान सकता है या इन्ही जगहों से अपनी ज्ञान का विस्तार कर सकता है।

4. समीक्षा और विश्लेषण – Review and Analysis:

किसी भी समीक्षक की बातो पर आँखे बंद कर भरोषा नहीं करनी चाहिए लेकिन यह समक्षक आपको अपने समीक्षा के माध्यम से आपको शेयर बाजार के बहुत गहरे ज्ञान दे सकते है इसीलिए अलग अलग विश्लेषकों और मान्यता प्राप्त आर्थिक प्रतिष्ठानों की समीक्षा और विश्लेषण पढ़ें।

5. खुद की रिसर्च है बेहद जरूरी – Your Own Research is Very Important (Share Market Expert Kaise Bane)

व्यक्तिगत अनुसंधान किसी भी शेयर बजार के गुरुवो (stock market guru) से अधिक सिखाता है अगर आप ऊपर दिए गए सभी पॉइंट्स का अनुसरण करते है साथ साथ अपना भी अनुसन्धान करते रहते है तो फिर आप शेयर मार्केट में बहुत कम समय में ही एक मंजे हुवे निवेशक (you will become an expert in the stock market) बन सकते है।
हर निवेशक का अपना एक निवेश की शैली होती है, जिसे अनुसार कोई भी निवेशक अपने हर निवेश पर के एक लक्ष्य और रिस्क सहने की क्षमता का आंकलन कर बाजार में निवेश करता है इसीलिए आपको भी खुद के हिसाब से व्यक्तिगत अनुसंधान करना चाहिए और अपनी आवश्यकताओं और क्षमता के मुताबिक ही निवेश करने चाहिए।

6. विभिन्न बाजारों की समझ – Understanding Different Types of Markets

शेयर बाजार में भी कई प्रकार के बाजार होते है जैसे की शेयर बाजार, डेरिवेटिव्स बाजार, कमोडिटी बाजार यह सभी बाजार के अपने अलग अलग चाल ढाल होते है बाजार के टाइप के अनुसार उसके नियम भी बदलते है, अतः आपको इन सभी बाजारों के बारे में अच्छी समझ विकशित करनी होगी। साथ में इसके दूसरे सुरक्षित निवेश विकल्प की भी समझ बढ़ानी होगी तभी एक आम निवेशक अच्छी रिटर्न प्राप्त कर पायेगा।

7. अलग अलग श्रोतो के माध्यम से खुद को अपडेट करते रहे – Keep Updating Yourself Through Different Sources

हर रोज कुछ न कुछ समाचार कंपनियों से सम्बंधित आता रहता है। जिसकी वजह से कई बार एक सेंटीमेंट बन जाता है और शेयर बाजार में काफी उथल पुथल हो जाता है। आपको इन सभी समाचार रखना आवश्यक होता है। नियमित रूप से Financial News, Market Reports और अन्य जानकारी से खुद को अपडेट करते रहे।

जब आप इन सभी चीजों को फॉलो करने लगेंगे तो आप खुद एक अच्छा निवेशक बन जाएंगे लेकिन शुरु शुरू में आपको बाजार के अनुभवी लोगो से भी सलाह लेते रहना चाहिए। जो बाजार को समझने में आपकी मदद करेंगे। और आप सही निवेश निर्णय ले सकेंगे।

 

स्टॉक मार्केट कितने प्रकार का होता है ? Stock Market Ke Prakar

स्टॉक मार्केट कितने प्रकार का होता है ? How Many Types of Stock Market are There?

शेयर बाजार अलग अलग देश का अलग अलग होता है हर देश के अनुसार वाहा का स्टॉक एक्सचेंज काम करता है। अगर भारत के स्टॉक मार्केट के प्रकार की बात करे तो दो तरह का स्टॉक एक्सचेंज है 1. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 2.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज।

अगर पुरे दुनिया के स्टॉक एक्सचेंज की बात करे तो कुछ मुख्य स्टॉक मार्केट्स निम्नलिखित हैं:

  1. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज – New York Stock Exchange (NYSE): अमेरिका का यह शेयर बाजार दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जहा पर उस आबादी का लगभग 61% लोग न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करते है।
  2. नैसडैक – Nasdaq: यह दीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाला स्टॉक एक्सचेंज है जो विशेष रूप से तकनीकी कंपनियों के शेयरों की खरीद-बिक्री के लिए उपयोग में लिया जाता है। हालंकि इस बाजार में सब तरह का शेयर खरीदा और बेचा जाता है।
  3. टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज – Tokyo Stock Exchange (TSE): यह स्टॉक एक्सचेंज जापान का सबसे प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है जहा आओ जापानी कंपनियों के शेयर खरीद बेच सकते है।
  4. लंदन स्टॉक एक्सचेंज – London Stock Exchange (LSE): यह ब्रिटेन का प्रमुख शेयर बाजार है जहा ब्रिटिश कंपनियों की खरीद बिक्री होती।
  5. हॉंगकॉंग स्टॉक एक्सचेंज – Hong Kong Stock Exchange (HKEX): यह जापानी स्टॉक एक्सचेंज एशियाई बाजारों की मुख्य स्टॉक एक्सचेंज है, जहाँ हर तरह की शेयरो की खरीद बिक्री होती है।
  6. शेंजेन स्टॉक एक्सचेंज – Shenzhen Stock Exchange (SZSE) और शंघाई स्टॉक एक्सचेंज (SSE) – Shanghai Stock Exchange (SSE): चीन की यह दोनों स्टॉक एक्सचेंज भी बहुत प्रशिद्ध है।
  7. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ ) – Bombay Stock Exchange (BSE) and National Stock Exchange (NSE): भारत का यह दो स्टॉक एक्सचेंज बहुत प्रशिद्ध है जहा लगभग 5 हजार से भी ज्यादा कंपनिया लिस्टेड है जिसकी खरीद बिक्री की जाता है।

दुनिया के लगभग हर बड़े देश का अपना शेयर बाजार है जहा वहाँ की कंपनियों की शेयर की खरीद बिक्री की जाती है।

 

ट्रेडिंग क्या होता है – Trading Kya Hota Hai?

शेयर बाजार में, ट्रेडिंग का मतलब होता है शेयर बाजार में शेयरो के उतार चढ़ाव के बीच खरीद बिक्री (Buying And Selling) कर अधिक से अधिक लाभ कमाना। यहाँ पर जब कोई शेयर खरीदता है या बेचता है तो उसका मकसद अधिक से अधिक लाभ कमाना होता है।

लोग अपनी अपनी प्लानिंग और स्ट्रैटजी के अनुसार शेयर की खरीद बिक्री करते है और उसे सफल तरिके से एक्सीक्यूट करने के लिए तरह तरह के तकनीक का इस्तेमाल करते है।

ट्रेडिंग के कितने प्रकार हैं? Five Types of Trading in Hindi

शेयर बाजार में मुख्यतः 7 प्रकार के ट्रेडिंग होते है जिसमे सबसे सामान्य ट्रेडिंग दे ट्रेडिंग और फ्यूचर ऑप्शन होता है।

हर ट्रेडिंग का एक ही उदेश्य होता है की अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जाये। हर ट्रेडिंग की अपनी विशेषता के कारण उसका लक्ष्य, समय और स्ट्रैट्जी बदलता रहता है। यहाँ कुल सात प्रकार के ट्रेडिंग विस्तार से समझाया जा रहा है।

  1. डे ट्रेडिंग (Day Trading): जैसा की नाम से स्पस्ट है की शेयर केवल एक दिन यानि सेम ट्रेडिंग डे के अंदर ही खरीदा और बेचा जाता है। इसमें ट्रेडर जो भी निति बनाता है उसी दिन उसी समय टेक्निकल चार्ट के अनुसार निर्णय लेता है।
  2. स्विंग ट्रेडिंग (Swing Trading): जैसा की इसके नाम से ही स्पस्ट है की इसमें ट्रेडर शेयर के मूवमेंट या हाई वोलेटिलिटी का फायदा उठा कर अधिक से अधिक मुनाफा कमाना चाहते है। यह निवेश अवधि कुछ दिनों से लेकर कुछ महीनो तक चलती है।
  3. पोजीशन ट्रेडिंग (Position Trading): इस तरह की ट्रेडिंग में ट्रेडर एक ही पोजीशन को पकड़ के निवेश करता है उसे मार्केट के मूवमेंट पर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं होती और उसका मुख्य उदेश्य शेयर के फंडामेंटल के अनुसार निवेश को बदलने या पोजीशन को चेंज करते रहने की जरूरत होती है।
  4. स्कैल्पिंग (Scalping): इस तरह की ट्रेडिंग में ट्रेडर शेयरो को बहुत कम समय में छोटे छोटे वोलेटिलिटी का फायदा उठा कर पैसा कमाते है वह शेयरो की कीमत में तेजी या मंदी के समय हो रहे परिवर्तन का फायदा उठाते है और प्रॉफिट बुक करते है।
  5. ऑप्शन ट्रेडिंग (Options Trading): जैसा की नाम से मालूम परता है यहाँ निवेशक कई तरह के विकल्पों की खरीदारी और विक्री कर पैसा बनाता है। इस दौरान वह अलग अलग नीतियों के कारन वह सफल ऑप्शन ट्रेडर बन पाता है।
  6. कॉमोडिटी ट्रेडिंग (Commodity Trading): इस प्रकार के निवेश में एक ट्रेडर कई तरह के कॉमोडिटी जैसे की तेल, अनाज, सोना, चांदी और अन्य व्यापारी धातुओं में निवेश करता है।
  7. करेंसी ट्रेडिंग (Currency Trading): अलग अलग देशों की मुद्रा में निवेश करने को करेंसी ट्रेडिंग या फॉरेक्स ट्रेडिंग कहा जाता है।

 

2024 की 11 बेस्ट इंडियन ट्रेडिंग ऐप के नाम – 11 Best Indian Trading Apps in 2024

यह डाटा 2024 के आंकड़ों के अनुसार तैयार किया गया गया है जिसमे इस बात का ध्यान रखा गया है की कीस ट्रेडिंग ऐप्प के सबसे कुल ज्यादा यूजर है इन कुल यूजर में उन दोनों एक्टिव और और नॉन एक्टिव यूजर को गिना गया है।

भारत में तेजी से बढ़ते इस यह 11 ट्रेडिंग ऐप्प wishucare.com की बेस्ट ट्रेडिंग ऐप्प की लिस्ट में अपना स्थान बनाते है इस तरह से हम इसे The Evolution of 11 Best Trading Apps In India के नाम से जानते है।

कुल यूजर के अनुसार अभी भारत का नंबर वन ट्रेडिंग प्लेटफार्म ग्रो है जिसका कुल यूजर की संख्या 70 लाख (7 Million) को पार कर गई है।

वही इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जिरोधा जिसका कुल यूजर की संख्या लगभग 65 लाख यानि 6.5 मिलियन के ऊपर है।

S.N Apps Name Users Founded Year
1. Groww App 70 Lakh + 2016
2. Zerodha Kite App 65 Lakh + 2010
3. Angel Broking 60 Lakh + 1996
4. Upstox 40 Lakh + 2009
5. 5paisa 35 Lakh + 2007
6 Kotak Securities 35 Lakh + 1994
7. SBI Securities 35 Lakh + 2005
8. ICICI Direct 33 Lakh + 1995
9. Motilal Oswal 30 Lakh + 1987
10. Sharekhan 30 Lakh + 2000
11. HDFC Securities 20 Lakh + 2000

 

 

शेयर बाजार से जुड़े कुछ सुझाव क्या हो सकते हैं? – Some Suggestions Related to Stock Market?

मैं अपने अनुभव के आधार पर शेयर बाजार से जुड़े कुछ सुझाव दे रहा हु अगर आप खुद से सिखने का प्रयास करेंगे तो हो सकता है की आप खुद का कुछ नुकसान भी कर ले। ऐसे में आपके लिए फायदेमंद सौदा यही है की आप दुसरो की गलतियों से भी सीखते रहे।

  1. बाजार में बिना रणनीति के निवेश नहीं करना चाहिए (Don’t Invest in The Market Without a Strategy) क्योंकि बाजार में अक्सर नुकसान वही उठाते है जिनके पास कोई रणनीति नहीं होती है।
  2. इन्वस्टमेंट में घाटा में है या प्रॉफिट में इसके अनुसार रणनीति नहीं बनना चाहिए। रणनीति हमेशा इन्वेस्ट करने के पहले बनना चाहिए हां आप थोड़ी बहुत बदलाव की रणनीति अपना सकते है लेकिन ज्यादा flexibility आपके लिए नुकसानदायक होती है।
  3. निवेश हमेशा अपनी बचत पर होनी चाहिए या आप सबसे पहले अपने आप को सैलरी दे यानि जो सैलरी आपको मिली उसमे से सबसे पहले निवेश करे फिर खर्च करे अगर आपको अमीर बनना है तो।
  4. शॉर्ट टर्म निवेशक है या लॉन्ग टर्म निवेशक ? इसकी जानकरी आपको इन्वेस्ट करने के पहले होनी चाहिए और लक्ष्य हाशिल होते ही उस शेयर से एग्जिट करना चाहिए।
  5. इंट्रा डे ट्रेडिंग या फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग (Intraday Trading or Future Option Trading are Dangerous) ये सभी टेडिंग बहुत खतरनाक है क्युकी ओवरआल आप हमेशा नुकसान में ही रहेंगे। कारन है की यह व्यापार नहीं है बल्कि इसमें पैसा एक हाथ से उठकर दूसरे हाथ में जाता है यानि सर्कुलेट होता है।
  6. शेयर बाजार एक व्यवसाय है इस व्यापार को समझे। इसके शेयर के भाव तभी बढ़ते है जब व्यापार अच्छा चल रहा हो इसीलिए जरुरी है की आप पहले व्यापार को समझे।
  7. निवेश हमेशा निजी होता है यह Personalized और Customized होता है इसीलिए इसे गुप्त रखे, ढिढोरा नहीं पिटे। और ना ही किसी दूसरे के इन्वेस्टमेंट में ताक झांक करे यह पूरी तरह से निजी और निजी जरूरतों के हिसाब से इन्वेस्ट क्या जाता है।
  8. पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन (Portfolio diversification) आपके इनवेस्टेड अमाउंट को सुरक्षा प्रदान करता है। जितना अच्छी तरह से पोर्टफोलियो diversify होगा उतना सुरक्षित आपका निवेश होगा।
  9. पोर्टफोलॉयो diversification में ध्यान रखने वाली यह है की जितना ज्यादा आप सुरक्षित है उतनी कम ग्रोथ होती है अधिक से अधिक परसेंट कमाने के लिए विविधता कम रखनी होगी।
  10. Portfolio Diversification Strategy आपने निवेश मुनाफा कमाने के उद्देश्य से होना चाहिए साथ में आपको यह स्ट्रॅटजी अपनी उम्र के हिसाब से, रिस्क सहने की क्षमता के अनुसार बनानी चाहिए।
  11. Avoid Suggested Stocks Buying or Selling: अगर आपको भी लोगों के द्वारा सुझाये गए स्टॉक्स खरीदने और बेचने की आदत है तो जल्दी से जल्दी इस से बचे शुरू में आपको लग सकता है आपको बिना मेहनत के ही मुनाफा हो रहा है तो ध्यान रखे यह ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा और आप अपना नुकसान कर बैठेंगे।
  12. अपनी पोर्टफोलियो को नियमित देखते रहे और क्वार्टर बाई क्वार्टर उसके परफॉरमेंस को एनालाइज कर स्टॉक होल्डिंग घटाने या बढ़ाने का निर्णय ले। इस से आप परफॉरमेंस को बहुत अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज़ कर पाएंगे और रिस्क भी कम कर पाएंगे। (Optimize Stock Portfolio performance)
  13. अच्छे शेयर को भी उच्चे दाम पर खरीदने से आप अधिक प्रॉफिट नहीं बना सकते इसीलिए शेयर खरीदने में उसके टाइमिंग ही सबकुछ है। सही समय पर एंटर करना और सही समय पर एग्जिट लेना भी आना चाहिए।
  14. निवेशक बन कर निवेश करे, ट्रेडर बन कर नहीं। एक निवेशक निवेश से पहले कंपनी के बुनियादी सिद्धांतों (Company’s Fundamentals), वित्तीय स्वास्थ्य (Financial Health), Management Team और विकास की संभावनाओं (Growth Prospects) पर पूरी गहराई के साथ अध्यन करता है। निर्णय लेने से पहले उसके Profit Percentage, उचित मूल्य आदि का भी बहुत ख्याल रखता है।
  15. अब तक का इतिहास यही बताता है की Long-Term Perspective से निवेश किये गए मूल धन का मूल्य बढ़ता है ही बशर्ते की आप उसका क्वार्टर बाई क्वार्टर परफॉरमेंस चेक करते रहे और खराब या अच्छे परफॉरमेंस पर अपने होल्डिंग घटाकर या बढ़कर उसे दंड या रिवॉर्ड देते रहे।
  16. Short-Term Market Fluctuations बहुत ही सामान्य बात है, इसीलिए कहा गया है की लम्बी अवधि के निवेशक छोटे छोटे fluctuationsमें घबराते नहीं है बल्कि उसका जमकर फायदा उठाते है।
  17. क्या किसी भी आईपीओ में निवेश करना सही है ? (Is it right to invest in any IPO?): आँखे बंद कर किसी भी आईपीओ में पैसा नहीं लगाना चाहिए। जब भी कोई कंपनी आईपीओ लेकर आती है तो उसका मकसद पैसा जुटाना होता है। आप पहले यह पता करे की कंपनी उन पैसो का क्या करने वाली है ?
  18. कई बार घाटे में चल रही कंपनियां भी आईपीओ इसीलिए लेकर आती है ताकि उसके इन्वेस्टर पैसा बना सके और एग्जिट ले सके और आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसा का ग्रोथ में कोई उपयोग नहीं होता है।
  19. जब आपका पैसा ग्रोथ में नहीं लगेगा तो आपका पैसा भी ग्रोथ नहीं होगा।
  20. टीवी चैनल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर दिए जा रहे टिप को फॉलो कर अपने हार्ड अर्नेड मनी (hard earned money) इन्वेस्ट न करे।

 

Frequently Asked Questions (FAQ): Share Market Kaise Sikhe


1. क्या हम शेयर बाजार से पैसा कमा सकते हैं?

शेयर बाजार से आप इतना पैसा कमा सकते है की आप कल्पना करना मुश्किल हो जायेगा। वारेन बुफेट, चार्ली मुंगेर, राकेश झुनझुनवाला, राधा कृष्ण दमानी आदि ऐसे ढेरों नाम है जो केवल शेयर बाजार से ही अरबपति बने।

2. शेयर बाज़ार में बड़ा नुकसान होने पर क्या करना चाहिए?

शेयर बाजार में अक्सर नुकसान उन्ही का होता है जो शेयर बाजार को व्यापार न समझ कर उसे जुवा बाजार बना देते है। ऐसे लोगो को जिन्हे बाजार की समझ नहीं है उन्हें पहले तो सीखना चाहिए और बाजार से तब तक दूर रहना चाहिए जब तक की उन्हें बेसिक बाते न पता हो।

3. Stock Market में निवेश कैसे करें ? सही Investor कैसे बने ?

शेयर बाजार को एक बिजनेस की तरह देखे। जैसे किसी व्यापार में यह देखा जाता है की उसका प्रोडक्ट क्या है ? प्रोडक्ट की डिमांड कैसी है ? आने वाले समय में प्रोडक्ट की मांग कितनी बढ़ने वाली है ? प्रॉफिट मार्जिन क्या है ? रेवेन्यू मॉडल क्या है ? आदि।

जब इन प्रशनो का उत्तर मिल जाए तब ही निवेश करना चाहिए।

4. क्या कोई शेयर मार्केट से करोड़पति बन सकता है ?

लोग शेयर मार्केट से केवल करोड़पति ही नहीं अरबपति भी बने है, बन रहे है। जो लोग एक स्ट्रेटेजी के तहत किसी व्यापार में निवेश करते है और एक फिक्स्ड CAGR लेकर चलते है की मुझे इतना चाहिए वह बहुत कम समय में करोड़पति बन जाते है।

5. करोड़पति बनने के लिए कोई एक स्ट्रेटेजी दीजिये ?

मान लेते है की आपके पास निवेश के लिए 20 लाख रुपया है और आप दस साल में करोड़पति बनना चाहते है तो इसका एक आसान तरीका यह है की आप पांच सेक्टर का चुनाव कीजिये और उसकी बेस्ट ग्रोथ ओरिएंटेड कंपनी की लिस्ट निकालिये फिर हर साल 25% CAGR का लक्ष्य लेकर चले की और उसके अनुसार पैसे को रोटेट करते रहे आप देखेंगे की केवल 6-7 सालो में ही आप करोड़पति बन जाएंगे।

 


आप मेरे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलो कर सकते है जहा मेरे फाइनेंस सम्बंधित ज्ञान का वीडियो भी वीकली मिलता रहेगा।

1. Quora.com, Facebook.com, Twitter.com,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *