ओपन ऐआई (OpenAI) द्वारा तैयार किया गया चैट बॉट (Chat Gpt) एक काफी उन्नत एप्लीकेशन है जो किसी भी तरह के प्रश्न का उत्तर सटीकता से देने लिए जाना जाता है।
चैटजीपीटी गूगल वेब सर्च का एक अल्टरनेटिव के रूप में देखा जाने वाला तथा सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला एप्लीकेशन है जिसे लांच होने के मात्र दो महीने के अंदर ही 10 करोड़ से ज्यादा यूजर ने अपने मोबाइल पर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिया।
ChatGPT is seen as an alternative to Google web search
यह एप्लीकेशन अर्टिफिकल इंटेलिजेंट बेस्ड एप्लीकेशन(Artificial Intelligence Based Application) है जिसे अपने उत्तर की एक्यूरेसी के लिए जाना जा रहा है।
इस ऐप्प को इनस्टॉल करने के बाद कोई भी यूजर किसी भी तरह का कोई भी क्वेश्चन कर सकता है और यह अर्टिफिकल इंटेलिजेंट बेस्ड एप्लीकेशन अपनी उत्तर बहुत ही सटीकता के साथ दे देता है।
चैट बॉट की यही सटीकता गूगल के वेब सर्च रिजल्ट के लिए सर दर्द बनी हुई है। गूगल वेब सर्च का सर्च इंजन के क्षेत्र में एकछत्र मोनोपोली चलता है लेकिन अब सर्च इंजन के क्षेत्र में कई दूसरे प्लेयर्स के आने की वजह से अब इसको चुनौती मिलते हुए दिखाई पड़ रही है।

ChatGPT Details
चैट जीपीटी की कुछ विशेषताएं – Key Features of ChatGPT in Hindi
नेचुरल लैंग्वेज जेनरेशन: एक लगातार श्रृंखला पर टेक्स्ट डाटा Generate करने में उच्च क्वालिटी के साथ दक्षता तथा sequential डाटा को डिलीवर कर पाने की गुणवत्ता इस चैट बॉट को काफी सुगम बनाती है।
प्राकृतिक भाषा शैली इसे इंसान से बात कर सकने की एक उच्च विशेषता प्रदान करती है।
किसी भी डोमेन में गहरी समझ तथा उस पर बात चित करने की गुणवत्ता के कारन इस बॉट को स्पेशल बनाने का एक विशिस्ट कारण भी है।
प्रासंगिक समझ (Contextual Understanding): किसी भी डोमेन के कॉन्टेस्ट को समझ कर उस पर उत्तर देना तथा अपनी राय रख सकने में सक्षम यह मशीन काफी समझ से विकसित की गई है।
यह अपने अटैंशन मैकेनिज्म को उपयोग में लेते हुवे किसी भी बातचीत के बिच अपनी रेलेवेंट उत्तर भी रख सकता है।
विशिष्ट बातचीत or Personalized Communication: किसी ए स्पेसिफिक व्यक्ति के विशिष्ट डोमेन क्षेत्र में या किसी ग्रुप के विशिष्ट क्षेत्र के लिए भी यह चैट बॉट पर्सनल या ग्रुप चैट ट्यून कर सकता है।
अगर आप किसी स्पेसिफिक क्षेत्र के स्पेशलिस्ट है और उस में आपकी गहरी समझ है और उसी डोमिन में बातचीत करना चाहते हैं तभी भी यह चैट बॉट उस स्पेसिफिक डोमेन पर सही तरीके से बात करने में पूर्ण रूप से सक्षम है तथा उच्च क्वालिटी रिस्पांस के साथ आपकी किए गए सवालों का जवाब सटीक तरीके से देता है।
चैट जीपीटी की संक्षिप्त जानकारी – Chat GPT Details in Hindi
Developer(s): OpenAI
Launched Date: November 30, 2022(Initial), January 30, 2023(Stable)
Type: Chatbot
Website: chat.openai.com/chat
ChatGPT ने क्या गूगल की नींद उड़ा दी है ?
ChatGPT, OpenAI का एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस language model है जिसमे जितना ज्यादा डाटा से हम इसकी ट्रेनिंग करेंगे उसकी एक्यूरेसी उतनी ही सटीक होती जाएगी।
गूगल के पास दुनिया का लगभग सब डाटा मौजूद है अतः हम यह कह सकते है की शुरुवाती में कुछ खामिया जरूर आ सकती है लेकिन गूगल की नींद उड़ाने जैसी अभी कोई बात नहीं है।
इस चैट बॉट का डिज़ाइन आपके सवालों का जवाब देने के लिए तैयार किया गया है और इसमें यूजर जैसे जैसे चैट करेंगे यह ऐप्प आपसे सिख कर और बेहतर होता जायेगा और आपके सवालों का और बेहतर जवाब देता जायेगा।
Microsoft का अभी तक अपना कोई chatgpt का वर्शन नहीं है लेकिन उसके द्वारा तैयार किया गया GPT-3 और माइक्रोसॉफ्ट टर्निंग जिसे कई तरह के डाटा मॉडल के साथ ट्रैन किया गया है।
इतने सारे ह्यूमन Readable डाटा मॉडल के साथ ट्रेन होना इसके उसे ह्यूमन Readable भाषा में जवाब देने के काबिल बनाता है।
इसे भी पढ़े: Best Cloud Hosting in 2023 And How to Host Website in Hindi
Chat GPT Question / Answer
चैट जीपीटी किसके द्वारा तैयार की गई है ?
ChatGPT, ओपन AI के द्वारा तैयार की गई है जो अमेरिकन कम्पनी है।
ओपन एआई क्या है ?
OpenAI एक अमेरिका की अर्टिफिकल इंटेलिजेंस बेस्ड रिसर्च लैब और कंपनी है जो लर्निंग और क्रॉस-मॉडेल तकनीकों पर रिसर्च और डेवलपमेंट का काम करती है।
चैट जीपीटी का मतलब क्या है ?
चैट जीपीटी में GPT का फुल फॉर्म है Generative Pre-trained Transformer, इसका मतलब है एक भाषा मॉडल जो पहले से किसी Well Trained डाटा पर टेक्स्ट Generate करता है।
Neural Network के तर्ज पर डिज़ाइन किया गया यह भाषा मॉडल Sequential Data को प्रोसेस करने के काम में लिया जाता है।
जब हम किसी से बात करते है वह एक Sequential Data का ही रूप होता है। यानि की बात-चित में निकली गई भाषा Sequential Data कहलाती है।
Conclusion Chat GPT
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के इस दौर में ChatGPT एक शुरुवाती उन्नत किस्म का भाषा मॉडल है जिसे कंटेंट बनाने में, किसी व्यापर में उसके ग्राहकों के प्रश्नो का जवाब देने के लिए या कस्टमर केयर के विक्लप के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
इंसानी भाषा में बातचीत करने तथा उच्च गुणवत्ता के साथ रिस्पांस को डिलीवर करने के कारन यह मॉडल 2023 में लांच होते ही शुर्खिया बटोर रहा है और आने वाले कुछ महीनो में काफी व्यापक उपयोग किये जाने की सम्भावना है।