Skip to content

BMLT Course in Hindi: Scope and Future Career in BMLT, Eligibility

स्वास्थ्य क्षेत्र करियर से जुड़ी संभावनाएं काफी ज्यादा है। उन्ही सम्भावनाओ में एक सम्भावना बी एम् एल टी कोर्स ( Career Option in BMLT Course in 2022 ) में है।

जब कोर्स ज्यादा प्रचलित न हो मगर बात जब हेल्थ सेक्टर की हो तो इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है कोर्स कौन सा है अगर आपके पास ज्ञान है तो आप उसमे सफलता का नया आयाम लिख सकते हैं।

स्वास्थ्य कर्मचारियों की बढ़ती मांग ने बहुत सारी करियर से जुड़ी सम्भावनाये पैदा की है।

आइये इसी कोर्स के बारे में विस्तार से जानते है की उसका भविष्य में सम्भावनाये क्या है क्या हम इसमें करियर बना सकते है।

और इसमें मार्गदर्शन के लिए किसके पास जा सकते है जिसके पास खुद कुछ काम का अनुभव ( Experianced Faculty in BMLT ) हो और वो आपकी समस्या का समाधान कर सके।

 

BMLT Course and Future Scope

 

Course Details in Hindi – BMLT Kya Hai or, Kaise Karen

BMLT का पूरा नाम बैचलर इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Bachelor of Medical Laboratory Technology) होता है।

यह  एक बैचलर  कोर्स  है। BMLT healthcare से जुड़ा हुआ undergraduate course है। जिसमे छात्रों को labotarory diagostic से जुड़े subject की study कराया जाता है । इसमें अलग-अलग तरह के बिमारियों से जुड़े विभिन्न प्रकार के diagnosis करना सिखाया जाता है ।

 

BMLT Course करने के लिए जरुरी योग्यता (Eligibility for BMLT course)

जो छात्र BMLT करना चाहते है उनके लिए कुछ Criteria होता है।

10 + 2 Science Stream ( Physics, Chemistry, and Biology or साइड से जिसका math है वो भी कर सकता है ) में छात्रों का कम से कम 50% marks होना जरुरी होता है।

पिछड़ी तथा अति पिछड़ी जातियों को कम से कम ४५ नंबर (SC/ST Students need 45% marks) का होना जरुरी होता है।

 

बीएमएलटी कोर्स की फीस (BMLT Course fees in Hindi )

बीएमएलटी कोर्स ( BMLT course ) के लिए fees कॉलेज या यूनिवर्सिटी पे depend करता है, अर्थात इसका फीस कॉलेज या यूनिवर्सिटी के आधार पर अलग-अलग होते है। आमतौर पर इसकी फीस 45000 – 200000 के बीच में हो सकती है।

 

Admission in बीएमएलटी कोर्स

कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी में admision entrance based होता है तो कही डायरेक्ट भी एड्मिशन ( Direct admission in BMLT ) हो जाता है।

 

BMLT के  बाद Job  के अवसर

– Medical Lab Technician

– Medical Technologist

– Lab Consultant

– R& D Contractual Lab Asistant

– Warking Areas For a Medical Lab Technician

– Government Hospital

– Private Hospital

– Private Laboratory

– Blood Bank

 

इसे भी पढ़े : रेडियो जॉकी कैसे बने: योग्यता, वेतन, कोर्सेज, प्रमुख संस्थान

 

Salary of BMLT Course in 2022

BMLT Compete होने के बाद सैलेरी कितनी मिलेगी अगर आप इसका उत्तर ढूंढ रहे है तो वो आपके प्रॅक्टिनाल ज्ञान पर निर्भर करता है।

एक बी एम एल टी कोर्स किए हुए विद्यार्थी को अगर प्रैक्टिकल ज्ञान ( Practical Knowledge ) अच्छा है और वो इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का सही से जवाब दे देता है तो शुरुआती दौर में लैब Technician की सैलेरी 10000 – 18000 के बिच हो सकती है।

आपके पास जितना experiance होगा, उसके अनुसार सैलेरी बढ़ती जाएगी।

 

BMLT  कोर्स कम्पलीट  होने के बाद क्या करे

कोर्स कम्पलीट होने के बाद छात्र आगे पढाई  भी कर सकते है या फिर किसी goverment, प्राइवेट हॉस्पिटल, प्राइवेट लैब या ब्लड बैंक में भी  जॉब कर सकते है।

 

Career Consultant For BMLT Course in Hindi

बी एम एल टी करियर सलाहकार हेल्पलाइन

अगर आपको भी किसी बी एम एल टी करियर कंसलटेंट (BMLT Career Consultant for Hindi Medium) की जरूरत महशुस हो रही है और आप यह तय नहीं कर पा रहे है की यह कोर्स किस तरह से आपकी करियर को एक नई दिशा देगा या आपके पास अनुभव तो है मगर आगे बढ़ने का रास्ता नहीं दिख रहा है।

अगर आपको Carrer in BMLT से लेकर कोई उलझन है या डाउट है तो आप हमारे विशेषज्ञ से फ्री में सलाह ले सकते है।

हमारी विशेषज्ञ खुशबू सिंह ( Khushboo Singh is a BMLT Expert in Patna ) ने अपना करियर बी एम एल टी से ही शुरुवात की थी उनके पास पांच साल से भी ज्यादा का अनुभव है।

 

Future Scope of BMLT in Hindi

इस फील्ड में भविष्य में तो ढेरों सम्भावनाये है।

आपके पास अगर अच्छा अनुभव होता है तो भविष्य में अपना Diagnostic Centers और Pathology Labs खोलकर अपनी करियर को ऊँची उड़ान दे सकते है।

आप प्रोडक्ट डेवलपमेंट, मार्केङ्क्षटग सेल्स, क्वालिटी इंश्योरेंस, एन्वायरनमेंट जैसे सेक्टर में अपना करियर बना सकते है।

हर हेल्थ केयर सेक्टर में मेडिकल लैब तकनीशियन ( Medical Lab Technician Demand in Future in Hindi ) की काफी मांग है।

हेल्थकेयर में मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में अपनी करियर बना सकते है।

आप सुरुवाती दौर में भी 13,000-18,000 रु. प्रति माह तक कमा सकते है।

 

निष्कर्ष

स्वास्थ्य क्षेत्र में स्टाफ की मांग हमेशा ही रहती है यह आपकी कार्य कुशलता पर निर्भर करता है की आप कितना ज्यादा पैसा कमा सकते है।

अगर अनुभव अच्छे है तो आप अपना कलेक्शन सेण्टर ( Collection Center ) खोलकर और भी ज्यादा मोटा मुनाफा कमा सकते है।

आने वाले समय में इसका भविष्य काफी उज्जवल है।

 

सुझाए गए पोस्ट:

Benefits of Yoga in Hindi: योग से होने वाले 9 फायदे क्या है ?

करियर से जुड़ी और भी जानकारी अंग्रेजी में उपलब्ध है, हमारी ही दूसरी वेबसाइट पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *