डीएमएलटी कोर्स मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है। DMLT Course Details in Hindi के माध्यम से हम विस्तार से जानेंगे की DMLT course kya hai तथा DMLT Course ka scope क्या है।
पैथोलॉजी लैब में रोजगार के तौर पर इस डिग्री की काफी बड़ी डिमांड है।
वैसे युवा जो रोजगार की तलाश में है तथा कम काफी कम खर्चों किसी डिप्लोमा कोर्स की तरफ देख रहे है उनके लिए पैथोलॉजी लैब में टेक्नीशियन (Technician in pathology lab) के रूप में अपना करियर बनाने के लिए सुनहरा कोर्स है।
यह कोर्स उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन बना जा रहा जाता है जो मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।
डीएमएलटी कोर्स के बारे में आपको विस्तृत जानकारी दी गई है कि इस कोर्स को करने में कितने खर्चे आते हैं तथा यह कितने साल का कोर्स होता है।
इस कोर्स को करने के बाद कार्य से जुड़े क्या-क्या संभावनाएं हैं जिसमें आप आगे बढ़ सकते हैं तथा अपने फ्यूचर को एक उड़ान दे सकते हैं।

DMLT Course
DMLT Course Details in Hindi
DMLT ka full form Diploma in Medical Laboratory and Technology या डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी होता है। यह एक डिप्लोमा कोर्स है।
यह healthcare से जुड़ा हुआ डिप्लोमा कोर्स है जिसमे स्टूडेंट को लेबोरेटरी दिएगोनोस्टिक से जुड़े हुए जाँच
का स्टडी कराई जाती है। इसे अलग अलग तरह के बीमारी से जुड़े भिन्न प्रकार के डायग्नोसिस करना सिखाया जाता है।
डीएमएलटी कोर्स करके जब आप मेडिकल संस्थानों में लैब टेक्नीशियन के रूप में ज्वाइन करते हैं तो आपका काम सैंपल्स की जांच करना होता है।
डॉक्टर को एसिस्ट करने में मदद करने का रोल निभाना होता है।
जब आप सैंपल की जांच कर रिपोर्ट तैयार करके डॉक्टर को देंगे तो वह आसानी से और बहुत कम समय में बीमारी को पहचान कर आगे का काम करते है।
इस फील्ड में आप अनुभव के आधार पर बड़े-बड़े पोजीशन जैसे कि लैबोरेट्री मैनेजर भी बन सकते हैं।
Admission in DMLT
कुछ कॉलेज या institute में admission एंट्रेंस बेस्ड होता तो कही डायरेक्ट भी अड्मिशन हो जाता है।
DMLT कोर्स से जुड़ी कई अच्छी कॉलेज है। आपको अच्छे से अच्छे प्राइवेट संस्थान में भी आसानी से एडमिशन मिल जाता है।
कॉलेज में एडमिशन के लिए किसी बड़ी एंट्रेंस टेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ती है।
हालांकि सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होगा और उसके आधार पर आपके काउंसलिंग की जाती है।
अगर आप एंट्रेंस टेस्ट क्लियर नहीं लिख पाते हैं तब भी आपके लिए प्राइवेट संस्थान हैं जो कम खर्च पर डिग्री कोर्स उपलब्ध कराते हैं अगर आप डीएमएलटी कोर्स में करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।
DMLT कोर्स का फीस
DMLT कोर्स के लिए फीस कॉलेज या institute पे डिपेंड करता है अर्थात इसका फीस कॉलेज या इंस्टिट्यूट के
आधार पर अलग अलग होते है। आमतौर पर इसकी फीस 30000 -80000 के बीच हो सकता है।
Eligibility for DMLT कोर्स
– जो स्टूडेंट DMLT करना चाहते है उनके लिए कुछ क्रिटेरिया होता है।
– 10 +2 साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स , केमिस्ट्री , एंड बायोलॉजी और साइड से जिसका मैथ है वो अड्मिशन ले सकते है
|)with a minimum of 50% aggregate marks /ST / SC student will have to pass with 45 %marks
DMLT के बाद job के अवसर
– Medical Lab Technician
– Laboratory in charge(after 2 years experience)
– Lab Consultant
– R&D Contractual Lab Assistant
Working Areas for a Medical Lab Technician
मरीज के खून की जांच करना, यूरिन की जांच करना, पेसेंट से जुड़ी बाकि दूसरे चीज जैसे की थूक आदि की जांच करना तथा पेशेंट की हर तरह की रिपोर्ट तैयार करने का काम शामिल होता है।
– Government Hospital
– Private Hospital
– Private Laboratory
– Blood Bank
DMLT complete होने के बाद सैलेरी कितनी मिलेगी ?
शुरुआती दौर में लैब तकनीशियन की सैलेरी 8000 -12000 के बीच हो सकती है। लेकिन जितना एक्सपीरियंस
होगा उसके आधार पर सैलेरी बढ़ती जाएगी।
DMLT course कम्पलीट होने के बाद क्या करे ?
DMLT कोर्स होने के बाद स्टूडेंट आगे स्टडी कर सकते है BMLT कर सकते है या फिर किसी गोवेर्मेंट हॉस्पिटल या
प्राइवेट हॉस्पिटल या प्राइवेट लैब या ब्लड बैंक में भी जॉब कर सकते है।
DMLT और BMLT में क्या अंतर है ?
DMLT का फुल फॉर्म है डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी। यह 2 years का मेडिकल लेबोरेटरी डिप्लोमा
कोर्स है।
ये कोर्स के लिए योग्यता 10 +2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी होना चाहिए और जो स्टूडेंट साइड से
मैथ लिए थे वो भी कर सकते है। इसमें अड्मिशन डायरेक्ट 10 +2 के बाद कर सकते है।
BMLT का फुल फॉर्म बेचेलोर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी है ययह 3 -4 इयर्स में कम्पलीट कराई जाती है यह
बैचलर कोर्स है।
इस कोर्स के लिए योग्यता 10 +2 में फिजिक्स , केमिस्ट्री , बायोलॉजी होना चाहिए और जो स्टूडेंट साइड से मैथ लिए थे वो कर सकते है साथ ही जो DMLT कर चुके है वे भी BMLT कोर्स में डायरेक्ट अड्मिशन ले सकते है।
Future Scope of DMLT Course in Hindi
डीएमएलटी कोर्स करने के बाद आपका फ्यूचर काफी ब्राइट है अगर और बेहतर पोजीशन पर पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन (BMLT) के रूप में आपको अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी पड़ेगी।
इसे भी पढ़े: BMLT Course in Hindi: Scope and Future Career in BMLT, Eligibility
इसके बाद आप इसमें मास्टर ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन (MMLT) भी कंप्लीट कर सकते हैं और बेहतर पोजीशन पर आप जा सकते हैं।
आने वाले समय में कोर्स का काफी डिमांड है जिसके पास जितनी अच्छी एजुकेशन होगी, जितनी अच्छी एक्सपीरियंस होगी, उसके लिए बेहतर सैलरी के साथ साथ बेहतर पदोन्नति भी मिलती रहेगी।
References: