Skip to content

List of India’s Most Popular Hindi Bloggers in 2022

हम बात करेंगे कि 2022 में भारत के सबसे Most Popular Bloggers कौन है। वैसे कौन-कौन से Hindi Blogs वेबसाइट(Hindi Blog Website) है जिस पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक आते हैं और अब तक उस वेबसाइट पर कितने Blog Posts लिखे जा चुके हैं और कितने लोगों की टीम के द्वारा हैंडल की जाती है इन सब का विस्तार से हम जानकारी प्राप्त करेंगे।

जब भी आप हिंदी में कुछ ब्लॉग देखते हैं या पढ़ते हैं तो आपके दिमाग में हमेशा यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर ऐसे कितने लोग हैं जो हिंदी में ब्लॉग लिखकर लाखों रुपए कमा रहे हैं।

अगर आपके मन में इस बात को जानने की इच्छा उत्पन्न होती है कि India’s Most Popular Blogs कौन कौन है तो मैं आपके सामने ऐसे ही Category Wise Top Hindi Bloggers Lists in 2022 लेकर आया हूं।

इसमें हर कैटेगरी के अनुसार उस क्षेत्र के सबसे Best Hindi Bloggers List तैयार की है जो आपके साथ साझा कर रहा हूं।

तो आइए जानते हैं कि Best Hindi Blogging Website in 2022 कौन-कौन से हैं जो अपने फील्ड में अब तक हजारों हजारों Blog Post Published कर चुके हैं और गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करते हैं और महीने के लाखों रुपए से ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।

 

इसे भी पढ़े: What Tools Should I Use to Improve Blog Performance in 2022

 

Top Technical Hindi Blogs List in 2022

भारत के Top 10 Blogging Website का लिस्ट निचे दिया गया है उनमे से सबसे प्रमुख है hindime.net, techyukti.com आदि।

इन सभी ब्लॉग वेबसाइटों पर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कंटेंट पोस्ट किए जाते हैं तो आप अगर top ten technical blogging website के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लिस्ट आपके लिए है।

Most Popular Hindi Blogs in India in 2022

S.N Blog Name Blog URL
1. Hindime https://hindime.net/
2. Techyatri https://techyatri.com/
3. Techyukti.com https://www.techyukti.com/
4. Newsmeto https://newsmeto.com/
5. Hindimehelp https://www.hindimehelp.com/
6. Bloggingqna https://bloggingqna.com/
7. Gyanipandit https://gyanipandit.com/
8. Supportmeindia https://www.supportmeindia.com/
9. Techshole https://techshole.com/
10 Hindisahayta https://hindisahayta.in/

 

इसे भी पढ़े: The Complete Beginner’s Guide to Success in Blogging in Hindi

 

1. HindiMe.net

hindime.net के founder हैं चंदन और इस वेबसाइट के दो और को फाउंडर प्रभंजन, और सबीना।

ये तीनो लोग मिलकर इस वेबसाइट का कंटेंट बनाते है अब तक 1500 से ज्यादा ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर चुके है।

इनका कंटेंट technological, ब्लॉग्गिंग, seo आदि के बारे में पूरी विस्तार से बताते है।

Website URL: https://hindime.net/

Founder: Chandan (founder), Prabhanjan (Co), Sabina (Co)

Founded: 2016

Alexa Rank: 11,788

Post Published: 1600+

 

2. Techyatri

यह भी एक टेक्निकल ब्लॉग है Techyatri के फाउंडर का नाम है Rahul Patil, अब तक इस ब्लॉग पर हजारो पोस्ट लिखे जा चुके है और इसकी अलेक्सा रैंकिंग जुलाई 2022 के अनुसार 50K है।

Website URL: https://techyatri.com/

Founder: Rahul Patil, Shailendra Rajput(Co), Raj Rajput(Co)

Founded: 2020

Alexa Rank: 56,888

Post Published: 500+

 

3. Techyukti

Techyukti.com के फाउंडर सतीश कुशवाहा है जो की अपने ब्लॉग्गिंग से जुड़ी करियर की शुरुवात किसी और ब्लॉग वेबसाइट से की लेकिन उन्हें techyukti.com वेबसाइट पर अच्छे रिजल्ट मिले जिसे।

अपनी वेबसाइट को ऑटो मोड में चलाने के लिए साथ में अन्य दो लोगो को भी जोड़ा जो इनके वेबसाइट पर ब्लॉग लिखते है।

Website URL: https://techyukti.com/

Founder: Satish Kushwaha

Founded: 2016

Alexa Rank: 60,000

Post Published: 1400+

 

4. Bloggingqna.com

सभी प्रकार के ब्लॉग्गिंग से जुड़ी जानकारी शेयर करने वाले वेबसाइट bloggingqna.com के फाउंडर है Mangesh Kumar Bhardwaj जो की साथ में अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते है।

मुझे पर्सनली तौर पर इनका ब्लॉग अच्छा इसीलिए लगता है की इन्होने अब तक सिर्फ 122+ ही Blog Post Published किया है और इनका अलेक्सा ग्लोबल रैंकिंग सिर्फ 27K है।

Website URL: https://www.bloggingqna.com/

Founder: Mangesh Kumar Bhardwaj

Founded: Augest 2018

Alexa Rank: 26,900K

Post Published: 122+

 

5. Gyani Pandit

ज्ञानी पंडित पर आपको हर तरह के एजुकेशनल कंटेंट मिलेंगे। 2014 में शुरू किये gyanipandit.com के फाउंडर Mayur K है।

ज्ञानी पंडित वेबसाइट की पूरी एक टीम है जो इनकी ब्लॉग पोस्ट तैयार करती है। अब तक इस वेबसाइट पर तीन हजार से ज्यादा ब्लॉग पोस्ट published किये जा चुके है।

Website URL: https://www.gyanipandit.com/

Founder: Mayur K

Founded: 2014

Alexa Rank: 51,717K

Post Published: 3000+

 

 

Top Motivational Hindi Blogs List in 2022

इस साल जुलाई की डाटा के अनुसार सबसे बेस्ट मोटिवेशनल ब्लॉग वेबसाइट है Gyanipandit.com और Acchikhabar.com मगर इसके अलावा भी कुछ अन्य वेबसाइट है जो अच्छा काम कर रहे है मगर अभी वह ज्ञानी पंडित और अच्छीखबर जितने पॉपुलर नहीं है वह वेबसाइट है Hindisoch.com, Happyhindi.com, Achhigyan.com आदि।

बाकी के वेबसाइट पर अभी उतनी अच्छी मात्रा में ट्रैफिक नहीं है इसीलिए मैंने अभी लिस्ट में जोड़ा नहीं है।

अगर कोई ऐसे मोटिवेशनल वेबसाइट होगी जिसपर अच्छी मात्रा में ट्रैफिक होगी तो मैं लिस्ट अपडेट करूँगा।

 

इसे भी पढ़े: Blogging Tools: Top 7 WordPress Tools To Use in Website

 

Top Hindi Blogs for Mixed Content

हिंदी में मिक्स कंटेंट ब्लॉगिंग वेबसाइट में सबसे प्रथम स्थान पर आता है दीपावलीडॉटकोडॉटइन।

यह वेबसाइट पवन अग्रवाल जी के द्वारा चलाया जाता है। इनकी पांच छः लोगो की एक टीम है जो इस मिक्स कंटेंट ब्लॉगिंग वेबसाइट पर काम करती है।

अब तक 4000 से ज्यादा ब्लॉग पोस्ट इस वेबसाइट पर पब्लिश्ड किए जा चुके हैं।

 

 

SEO and Blogging Website Hindi Blogs in 2022

ऐसे बहुत से ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है जहा आप फ्री में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और ब्लॉग्गिंग के बारे सिख सकते है।

मैं यहाँ आपको ऐसे ही भारत के सबसे पॉपुलर हिंदी ब्लॉग (List of The Most Popular Hindi Blogs) जो की SEO और ब्लॉग्गिंग(SEO and Blogging) के बारे में जानकारी देते है उनके बारे में लिस्ट निचे दिया गया है।

S.N Blog Name Blog URL
1. Supportmeindia https://www.supportmeindia.com/
2. hindimehelp https://www.hindimehelp.com/
3. mytechnicalhindi https://mytechnicalhindi.com/
4. Hindiblogger https://Hindiblogger.com/
5. HindiMe https://www.hindime.net/
6. bloggingqna https://bloggingqna.com/
7. Techyatri https://techyatri.com/
8. Supportmeindia https://www.supportmeindia.com/
9. Techshole https://techshole.com/
10 Hindisahayta https://hindisahayta.in/

 

इसे भी पढ़े: 31 Easy & Smart Ways for Money Saving Tips in Hindi

 

Top 10 Health & Fitness Hindi Blogs In Hindi

जब बात हेल्थ से जुड़ी टॉपिक्स की आती है तो हमें ऑथेंटिक ब्लॉग वेबसाइट ही पढ़ना चाहिए। हमें ऐसे ऑथेंटिक ब्लॉक देखना चाहिए जो ऑथेंटिक लोगों के द्वारा ही चलाया जाता है।

भारत में सबसे बेहतर और प्रमाणित हेल्थ और फिटनेस ब्लॉग वेबसाइट (best 7 health and fitness blog websites in India in Hindi) जिसपर ब्लॉग कंटेंट स्वास्थ्य सेक्टर से जुड़े लोगो के द्वारा ही तैयार की जाती है की लिस्ट शेयर कर रहा हु।

S.N Blog Name Blog URL
1. Onlymyhealth https://www.onlymyhealth.com/hindi.html
2. Myupchar https://www.myupchar.com/
3. Thehealthsite https://www.thehealthsite.com/
4. Credihealth https://www.credihealth.com/
5. Helloswasthya https://helloswasthya.com/
6. Femina https://www.femina.in/wellness/health
7. Gomedii https://gomedii.com/india/

 

Most Popular Hindi News Websites in India

जुलाई 2022 के डाटा के अनुसार भारत में सबसे मशहूर न्यूज़ चैनल की वेबसाइट लिस्ट (Most Famous News Channel Website List in India in 2022) जहां पर नियमित रूप से कंटेंट अपडेट होता है और आप ऑनलाइन ही न्यूज़ पढ़ सकते हैं।

ऐसे ही टॉप टेन हिंदी न्यूज़ चैनल वेबसाइट की लिस्ट निचे दे रहा हु जिसे आप देख सकते हैं।

S.N Blog Name Blog URL
1. Aaj Tak https://www.aajtak.in/
2. Livehindustan https://www.livehindustan.com/
3. Amarujala https://www.amarujala.com/
4. Bhaskar https://www.bhaskar.com/
5. Patrika https://www.patrika.com/
6. Jagran https://www.jagran.com/
7. Tv9hindi https://www.tv9hindi.com/
8. Indiatv https://www.indiatv.in/
9. NDTV Hindi https://ndtv.in/
10 Thelallantop https://thelallantop.com/

 

इसे भी पढ़े: How to Earn Money Online: 17 Proven Ways to Earn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *